पीिड़त फौजी का मोबाइल बरामद
Advertisement
ट्रेन डकैती कांड. पकड़े गये आरोपितों ने पूछताछ में उगले आधा दर्जन अपराधियों के नाम
पीिड़त फौजी का मोबाइल बरामद राजकीय रेल पुलिस ने रविवार देर रात रेल डकैती कांड के आरोपित मो तारिक के घर छापेमारी कर फौजी का मोबाइल बरामद किया. राजकीय रेल पुलिस ने अन्य सामानों की बरामदगी के लिए छापेमारी जारी रखी है. भागलपुर : भागलपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार की देर रात छह नंबर प्लेटफार्म […]
राजकीय रेल पुलिस ने रविवार देर रात रेल डकैती कांड के आरोपित मो तारिक के घर छापेमारी कर फौजी का मोबाइल बरामद किया. राजकीय रेल पुलिस ने अन्य सामानों की बरामदगी के लिए छापेमारी जारी रखी है.
भागलपुर : भागलपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार की देर रात छह नंबर प्लेटफार्म पर खड़ी मंदार हिल पैसेंजर ट्रेन पर डकैती के शिकार हुए फौजी गौतम कुमार का मोबाइल पुलिस ने बरामद कर लिया है. श्री कुमार श्रीनगर से छुट्टी पर अपने घर धौरैया लौट रहे थे, तभी अपराधियों ने ट्रेन पर उनके साथ डकैती की घटना को अंजाम दिया. मोजाहिदपुर इंसपेक्टर ने आर्मी जवान गौतम का मोबाइल व एक अन्य मोबाइल अपराधी मो तारिक के घर से बरामद किया है
डकैती से 16 दिन पहले पकड़ाया था आरोपी तारिक : मंदारहिल पैसेंजर ट्रेन में हुई डकैती की घटना से 16 दिन पूर्व यानी 10 मार्च को आरपीएफ ने मो तारिक को रेलवे एक्ट में गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट में पेशी की गयी थी. छूटने के बाद साथियों के संग मिल कर आपराधिक षडयंत्र रचा और डकैती की घटना को अंजाम दिया गया. राजकीय रेल पुलिस ने बताया कि इससे पहले भी मो तारिक कई बाद जेल जा चुका है.
स्पीडी ट्रायल करा दिलायी जायेगी सजा : एसआरपी : मंदार हिल पैसेंजर ट्रेन में हुई डकैती के मामले में आरोपितों के विरुद्ध स्पीडी ट्रायल चलाया जायेगा. आराेपितों को कड़ी से कड़ी सजा दिलायी जायेगी. यह बात सोमवार को एसआरपी उमाशंकर प्रसाद ने अफसरों के साथ बैठक के बाद कही. उन्होंने बताया कि मामले में गिरफ्तार दो आरोपित मो तारिक व शहनवाज उर्फ शाहबाज की कोर्ट में पेशी की गयी. इससे पहले दोनों से कड़ी पूछताछ हुई थी. इसमें दोनों ने आधा दर्जन अपराधियों के नाम बताये हैं. नाम का सत्यापन किया जायेगा. सीडीआर (कॉल डिटेल रिपोर्ट) निकाला जायेगा. साक्ष्य जुटाने के बाद छापेमारी कर सबको गिरफ्तार किया जायेगा. मालूम हो कि रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात लगभग 2.20 बजे प्लेटफॉर्म छह पर खड़ी मंदारहिल पैसेंजर ट्रेन में श्रीनगर से छुट्टी पर लौटे धोरैया के आर्मी जवान गौतम कुमार और उसके दो दोस्तों को पांच अपराधियों ने ट्रेन में पिस्तौल की बट से पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. अपराधियों ने अार्मी जवान से मोबाइल और पर्स लूट लिया था. लूटे गये पर्स में लगभग आठ सौ रुपये, एटीएम, पैन कार्ड, कैंटीन स्मार्ट कार्ड, पहचान पत्र आदि थे. लोकल थाना और जीआरपी पुलिस की संयुक्त छापेमारी में रविवार को तातारपुर थाना क्षेत्र के असानंदपुर से दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने आरोपितों से दो लोडेड कट्टा भी बरामद किया. पीड़ित आर्मी जवान ने आरोपितों व जिस कट्टे से मारा गया था, उसकी पहचान की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement