15 प्रधानों पर होगी कार्रवाई
Advertisement
मध्याह्न भोजन. एक सप्ताह में राशि नहीं मिलने पर शुरू होगी कार्रवाई
15 प्रधानों पर होगी कार्रवाई मध्याह्न भोजन में गड़बड़ी करने वाले जिले के 15 स्कूल के हेडमास्टर के खिलाफ कार्रवाई तय है. पांच लाख 75 हजार रुपये दुरुपयोग करने के आरोप में कार्रवाई की पहल जिला मध्याह्न भोजन कार्यालय ने शुरू कर दी है. भागलपुर : जिले के 15 स्कूलों के प्रधानों पर बच्चों की […]
मध्याह्न भोजन में गड़बड़ी करने वाले जिले के 15 स्कूल के हेडमास्टर के खिलाफ कार्रवाई तय है. पांच लाख 75 हजार रुपये दुरुपयोग करने के आरोप में कार्रवाई की पहल जिला मध्याह्न भोजन कार्यालय ने शुरू कर दी है.
भागलपुर : जिले के 15 स्कूलों के प्रधानों पर बच्चों की अधिक उपस्थिति दिखा पांच लाख 75 हजार रुपये का दुरुपयोग करने का आरोप विभाग की ओर से लगाया गया था. प्रधान सचिव के निर्देश पर बीआरपी की जांच में यह खुलासा हुआ था. जांच रिपोर्ट में 15 हेडमास्टरों ने उक्त राशि मध्याह्न भोजन योजना कार्यालय में जमा नहीं की. विभाग ने उन हेडमास्टरों को कई बार पत्र भेज राशि जमा करने को कहा.
17 मार्च को भी पत्र भेज कर कहा गया है कि एक सप्ताह में सरकारी राशि जमा करें. राशि जमा नहीं करने वाले हेडमास्टरों को निलंबन के साथ-साथ प्राथमिकी दर्ज करने की कवायद एमडीएम कार्यालय ने शुरू कर दी है. शिक्षा विभाग स्थापना शाखा उन हेडमास्टरों की सूची भेजने की तैयारी कर रहा है, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके. हालांकि इसमें चार विद्यालयों ने सरकारी राशि जमा कर दी है.
क्या है मामला : बिहार राज्य मध्याह्न भोजन योजना समिति के प्रधान सचिव ने वर्ष 2014 में निर्देश दिया था कि स्कूलों में चल रहे मध्याह्न भोजन योजना की जांच कर रिपोर्ट मुख्यालय को भेजे. निरीक्षण की तिथि में विद्यालय में मौजूद बच्चों की संख्या अंकित करेंगे. पिछले सात दिनों में मध्याह्न भोजन योजना की पंजी से औसत उपस्थिति अंकित करेंगे. दोनों उपस्थिति में यदि 10 प्रतिशत का अंतर पाया जाता है,
तो संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण पूछेंगे. दुरुपयोग की स्थिति में अंतर राशि के अनुसार निरीक्षण तिथि से तीन माह पहले तक के सभी कार्य दिवस के समतुल्य राशि की वसूली प्रधानाध्यापक से की जायेगी. इस आधार पर पूर्व जिला मध्याह्न भोजन प्रभारी पदाधिकारी ने सभी बीआरपी को निरीक्षण करने का निर्देश था. जांच रिपोर्ट में बीआरपी ने कहा था कि स्कूलों में बच्चों की अधिक संख्या दिखा चावल व राशि में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement