भागलपुर: तातारपुर थाना इलाके के नया बाजार कसबा गोला घाट मोहल्ले में सोमवार की रात 50 से 60 की संख्या में आये अपराधियों ने कई लोगों की जम कर पिटाई कर दी. इस घटना में नौ लोग बुरी तरह घायल हो गये. दो-तीन अन्य लोगों को भी चोटिल किया. यह घटना करीब 10 बजे रात की है. तातारपुर थाना में देर रात मामला दर्ज कराने के लिए सभी घायल व उनके परिजन पहुंचे थे. घायल नीलम देवी ने बताया कि रविवार को उनका रामाशीष व मनोज राय के साथ पानी को लेकर विवाद हो गया था.
इस घटना को आपस में ही सलटा लेने के लिए सोमवार शाम पंचायती को लेकर मोहल्ले के लोगों को बुलाने गयी थी. जब कई लोग पंचायती में जमा हो गये, तो रामाशीष को भी बुलाने गयी. रामाशीष उसके साथ अपशब्द बोलने लगा. वह वापस आ ही रही थी कि इतने में लगभग 20 मोटरसाइकिल पर सवार लोग हाथ में लाठी-डंडे से लैस होकर अचानक पहुंच गये.
पहुंचते ही उनके साथ-साथ पंचायती में आये लोगों के साथ पिटाई करना शुरू कर दिया. उन लोगों के हाथ में हॉकी स्टिक भी था. मारपीट करने के बाद सारे लोग फरार हो गये. घायल : मुकेश चौधरी, मनोज चौधरी, मिथुन चौधरी, धीरज राय, छोटू राय, लक्ष्मी देवी, नीलम देवी, रानी देवी आदि.