फूलों की हुई वर्षा, उड़े अबीर-गुलाल, श्याम भक्तों का भव्य स्वागत
Advertisement
शोभायात्रा में बुजुर्ग, युवा, बच्चे व महिलाओं की टोली ने की शिरकत
फूलों की हुई वर्षा, उड़े अबीर-गुलाल, श्याम भक्तों का भव्य स्वागत भागलपुर : श्याम भक्त मंडल की ओर से आयोजित फागुनोत्सव की विशाल शोभायात्रा शुरू होने के साथ ही शहर का माहौल होली के रंग में रंग गया. शोभायात्रा में श्याम भक्तों के वस्त्र पूरे होली अंदाज जैसे लग रहे है. गोशाला से निकली शोभायात्रा […]
भागलपुर : श्याम भक्त मंडल की ओर से आयोजित फागुनोत्सव की विशाल शोभायात्रा शुरू होने के साथ ही शहर का माहौल होली के रंग में रंग गया. शोभायात्रा में श्याम भक्तों के वस्त्र पूरे होली अंदाज जैसे लग रहे है. गोशाला से निकली शोभायात्रा के पीछे और आगे भगवान श्याम पर होली के बज रहे गाने होलिया में उड़ेला गुलाल, श्याम तेरी मंदिर में ने पूरे माहौल को फागुनमय कर दिया था. हर चेहरे पर अबीर-गुलाल,
गले में केसरिया पट्टा और राजस्थानी टोपी पूरे माहौल को होली जैसा बना दिया था. मारवाड़ी समाज के बच्चे, महिलाएं व बड़े लोग आयोजन में शरीक हुए. हाथों पर इंद्रधनुषीय निशान और उसपर से होली के गाने पर सब मदमस्त थे. कहीं फूलों की वर्षा हो रही थी, तो कोई गुलाब जल छिड़का जा रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement