सुलतानगंज : शिक्षक कर्त्तव्यनिष्ठा व समयबद्धता का पालन करें. शिक्षा में गुणवत्ता संघ की पहली प्राथमिकता है. ये बातें संघ के प्रधान महासचिव राणा कुमार झा ने कहीं. शनिवार को जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों के अभिनंदन समारोह में वह विचार व्यक्त कर रहे थे. उन्होंने कहा शिक्षकों की अंतिम प्रोन्नति को लेकर भी संघ प्रयासरत है.
Advertisement
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा शिक्षकों की हो प्राथमिकता
सुलतानगंज : शिक्षक कर्त्तव्यनिष्ठा व समयबद्धता का पालन करें. शिक्षा में गुणवत्ता संघ की पहली प्राथमिकता है. ये बातें संघ के प्रधान महासचिव राणा कुमार झा ने कहीं. शनिवार को जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों के अभिनंदन समारोह में वह विचार व्यक्त कर रहे थे. उन्होंने कहा शिक्षकों की अंतिम प्रोन्नति को […]
रिटायर्ड शिक्षकों का नहीं हो शोषण :
प्राथमिक शिक्षक संघ का यह दायित्व है कि शिक्षकों का सेवानिवृत्ति के बाद शोषण नहीं होने दिया जाये. संघ की प्रखंड इकाई के पदाधिकारी रिटायर होने वाले शिक्षकों का काम कराने में तत्पर रहें.सुलतानगंज बीआरसी में बीइओ के नहीं आने पर पदाधिकारियों ने कहा कि जल्द ही जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिल कर व्यवस्था में सुधार की मांग की जायेगी. उन्होंने शिक्षकों से कहा कि नये सत्र में अपनी आदत में बदलाव लाकर पूरे जिले में 1823 स्कूल में यह सुनिश्चित करे कि नौ बजे स्कूल हर हाल में खुल जाये और दिन के 3:30 बजे ही स्कूल बंद हो.
संघ के वयोवृद्ध व वरिष्ठ अध्यक्ष आनंदी प्रसाद सिंह ने भी शिक्षकों से शिक्षा व बच्चों के प्रति समर्पित होने की अपील की. अभिनंदन समारोह में सर्वप्रथम सभी पदाधिकारियों का माल्यार्पण व बुके देकर स्वागत किया गया. शांति देवी मुरारका कन्या मध्य विद्यालय में आयोजित अभिनंदन समारोह में अध्यक्ष आनंदी प्रसाद सिंह, प्रधान महासचिव राणा कुमार झा को अंग वस्त्र देकर वरीय उपाध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता ने सम्मानित किया. स्वागत गीत वर्षा कुमारी, आस्था, संध्या कुमारी ने प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का संचालन राज्य प्रतिनिधि राजीव कुमार रंजन व अध्यक्षता साहित्यकार व कवि हीरा प्रसाद हरेंद्र ने किया. इस दौरान उपप्रधान सचिव योगेश कुमार, वरीय उपाध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष कुमार विवेकानंद, सचिव प्रशांत कुमार, अंकेक्षक आनंद कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष अभिनंदन कुमार सिंह, कार्यालय सचिव जितेंद्र कुमार, सुलतानगंज प्रखंड अध्यक्ष त्रिभुवन राम आदि उपस्थित थे.
कवि सम्मेलन का आयोजन : अभिनंदन समारोह में अंतरजिला कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. लोक कवि भगवान प्रलय, विजेता मुदगलपुरी, सुधीर कुमार प्रोग्रामर ने कविता प्रस्तुत की. कवि भावानंद सिंह प्रशांत ने पेंटेंट कविता प्रस्तुत की. शिक्षक शिव कुमार, साथी इंद्रदेव, हीरा प्रसाद हरेंद्र आदि कवि ने भी कविता के माध्यम से सभी को आनंद से सराबोर कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement