18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वकील प्रमोद राय हत्याकांड: हत्या में शामिल दो अपराधी गिरफ्तार

नवगछिया: वरीय अधिवक्ता प्रमोद राय हत्याकांड के चौथे दिन पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लोगों में खरीक थाना क्षेत्र के तुलसीपुर गांव के सुंदर कुमार व नवगछिया थाना क्षेत्र के श्रीपुर गांव के दिलीप सिंह हैं. दोनों के विरुद्ध पुलिस के पास प्रामाणिक साक्ष्य हैं. पुलिस के मुताबिक इस प्रकरण […]

नवगछिया: वरीय अधिवक्ता प्रमोद राय हत्याकांड के चौथे दिन पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लोगों में खरीक थाना क्षेत्र के तुलसीपुर गांव के सुंदर कुमार व नवगछिया थाना क्षेत्र के श्रीपुर गांव के दिलीप सिंह हैं. दोनों के विरुद्ध पुलिस के पास प्रामाणिक साक्ष्य हैं.
पुलिस के मुताबिक इस प्रकरण में सुंदर कुमार की शुरू से ले कर अंत तक भूमिका रही है. इधर भागलपुर व्यवहार न्यायालय में कार्यरत अधिवक्ता प्रमोद कुमार राय की हत्या का विरोध जताते हुए पटना, सुपौल सहित राज्य के अन्य जिलों में भी व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को अपने को न्यायिक कार्य से अलग रखा.
आरोपी सुंदर ने जायलो वाहन को छुपाया और हत्याकांड के पूर्व किये जा रहे कई षड्यंत्र में सूत्रधार का काम किया. इधर श्रीपुर निवासी दिलीप सिंह हत्याकांड में प्रत्यक्ष रूप से संलिप्त था. हत्या करनेवाले पांच लोगों में से दिलीप भी एक था. इस हत्याकांड में तत्कालिक स्तर से तीन और अपराधियों की संलिप्तता उजागर हो चुकी है. तीनों के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य भी हैं. नवगछिया के पुलिस स्तर से मिली जानकारी के अनुसार नवगछिया सहित आसपास के जिलों में भी छापेमारी चल रही है. जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जायेगी. हालांकि अभी तक पुलिस इस नतीजे पर नहीं पहुंच पायी है कि आखिर किसने और क्यों प्रमोद की हत्या करायी. प्रमोद की हत्या राजनीतिक थी या निजी रंजिश यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है. नवगछिया के एसपी पंकज सिन्हा ने कहा कि जल्द ही पुलिस इस बात का भी खुलासा कर लेगी.
युवक का बयान न्यायालय में कलम बद्ध : प्रमोद राय हत्याकांड में पुलिस ने बिहपुर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा निवासी आजाद कुमार का बयान शुक्रवार को व्यवहार न्यायालय में कलम बद्ध कराया है. जानकारी मिली है कि 14 मार्च को ही आजाद के घर के पास ही अपराधियों ने जायलो वाहन को खड़ा किया था. घटना के दिन जब अपराधी उसके घर के पास से जायलो वाहन ले जाने लगे थे, तो उस समय आजाद ने पांचों अपराधियों को देखा था. जानकारी मिली है कि युवक ने अपने बयान में पांचों अपराधियों के नामों का भी खुलासा किया है. इधर इन पांचों अपराधियों में पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों से जानकारी मिली है कि घटना में संलिप्त अपराधियों में सोनवर्षा के चंदन, तुलसीपुर के सुंदर, लत्तीपाकर का एक अपराधी व एक कहलगांव का अपराधी शामिल रहा है. फिलहाल पुलिस के टॉप टारगेट पर तीन अपराधी हैं, जिसकी गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन के नेतृत्व में पुलिस की कई टीमें छापेमारी कर रही है.
पुलिस ने मामले का पूरी तरह से उद्भेदन कर लिया है. दो अपराधियों की गिरफ्तारी भी कर ली गयी है. हत्या का कारण क्या था इसका भी खुलासा इस घटना में संलिप्त अन्य तीन लोगों की गिरफ्तारी के साथ ही कर दिया जायेगा.
-पंकज सिन्हा, एसपी, नवगछिया
न्यायिक प्रक्रिया से अलग रहे व्यवहार न्यायालय अधिवक्ता
पटना: भागलपुर व्यवहार न्यायालय में कार्यरत अधिवक्ता प्रमोद कुमार राय की निर्मम हत्या का विरोध विरोध जताते हुए पटना व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को अपने को न्यायिक कार्य से अलग रखा. इसके चलते कई केसों की सुनवाई नहीं हो सकी. जिला अधिवक्ता संघ के कार्यकारी अध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि प्रमोद कुमार राय की हत्या अभियुक्तों द्वारा 15 मार्च को नवगछिया में कर दी गयी थी. संघ ने बिहार सरकार व पटना उच्च न्यायालय से अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए कठोर कानून बनाने एवं दोषियों को तत्काल गिरफ्तार कर दंडित करने की मांग की है. साथ ही सरकार से यह मांग की कि दिवंगत अधिवक्ता के परिवार को दस लाख रुपये तत्काल आर्थिक सहयोग के रूप में मुहैया कराया जाने की मांग भी रखी है. इधर व्यवहार न्यायालय सुपौल के अधिवक्ताओं ने अपने भी को न्यायालय कार्य से अलग रखा. उन्होंने पुलिस प्रशासन से अधिवक्ताओं की सुरक्षा के निमित्त आवश्यक कार्रवाई तथा अधिवक्ता प्रमोद राय के हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें