भागलपुर : फास्ट ट्रैक शहर में शहर का चयन हो इसको लेकर गुरुवार को एसएम कॉलेज में आयोजित सेमिनार में कुलपति डाॅ रमा शंकर दुबे ने कहा कि किसी भी समाज को उन्नति के रास्ते पर ले जाने में समाज में रहने वाले लोगों की सबलता पर निर्भर करता है. उन्होंने कहा कि अपने आप को बौधिक और शारीरिक रूप से सक्षम हो.
फास्ट ट्रैक शहर का चयन हो इसके लिए हर घर में जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है. सेमिनार में मेयर दीपक भुवानियां ने कहा कि इस बार फास्ट ट्रैक शहर में हर हाल में शहर का चयन होगा. डिप्टी मेयर ने कहा कि स्मार्ट बनने के लिए हमलोग को खुद स्मार्ट बनने की जरूरत है. नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि हमें इस शहर में शामिल होने के लिए सार्थक पहल करनी होगी. कॉलेज की प्राचार्या डॉ वीणा रानी ने भी फास्ट ट्रैक शहर के लिए सभी लोगों को एकजुट होने की बात कही.
फास्ट ट्रैक शहर में चयन को लेकर फेसबुक पर शहर में क्या-क्या हो इसके कमेंट के लिए गुरुवार को एसएम कॉलेज प्रशाल में नगर निगम द्वारा कॉलेज की छात्राओं के बीच एक सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में निगम के द्वारा छात्रों के फेसबुक पर कमेंट के लिए पांच लैपटॉप छात्रों को उपलब्ध कराये गये थे.
उन्हें कहा गया कि वह बेवसाइट माइगोन डॉट इन पर स्मार्ट सिटी भागलपुर में सुझाव दें. प्रशाल में उपस्थित लगभग दो सौ से अधिक छात्राओं ने लिखित सुझाव और स्लोगन लिखे, जिसमें तीन छात्रा जयश्री सागर, विनीता मूर्मू और सबीना नाज को प्रथम,द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिया गया. सेमिनार का उदघाटन मेयर, डिप्टी मेयर, नगर आयुक्त और कॉलेज की प्राचार्या ने किया. सेमिनार में कॉलेज की शिक्षिका डॉ नीलिमा प्रसाद,डॉ नुसरत युनूस ,डॉ उषा सिन्हा,माला सिन्हा और शिवानी दास को बुके देकर सम्मानित किया गया.