21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेबसाइट पर मिलेगी स्वच्छ पंचायत की जानकारी

भागलपुर : उप विकास आयुक्त अमित कुमार ने कहा कि शौच मुक्त अभियान का प्रारूप जिला जल व स्वच्छता विभाग की वेबसाइट पर होगा. मार्च के अंत तक वेबसाइट लांच कर दिया जायेगा. वेबसाइट में अब तक खुले में शौच मुक्त पंचायत का नाम का उल्लेख होगा. वहीं स्वच्छ भारत मिशन से जुड़े पदाधिकारी, जिला […]

भागलपुर : उप विकास आयुक्त अमित कुमार ने कहा कि शौच मुक्त अभियान का प्रारूप जिला जल व स्वच्छता विभाग की वेबसाइट पर होगा. मार्च के अंत तक वेबसाइट लांच कर दिया जायेगा. वेबसाइट में अब तक खुले में शौच मुक्त पंचायत का नाम का उल्लेख होगा. वहीं स्वच्छ भारत मिशन से जुड़े पदाधिकारी, जिला और ब्लॉक कोआर्डिनेटर के नंबर भी दिये जायेंगे. वह बुधवार को अपने वेश्म में संपूर्ण स्वच्छता अभियान की समीक्षा बैठक कर रहे थे. उन्होने कहा कि गोराडीह के बिशनपुर जिच्छो पंचायत को पूरी तरह शौच मुक्त कर दिया गया है.

यहां के ग्रामीण खुले में शौच नहीं करते हैं. मगर फरवरी में तय किये गये सबौर और लोदीपुर पंचायत को शौच मुक्त करने का लक्ष्य पूरा नहीं हो सका है. इसके साथ मार्च में पांच पंचायत का लक्ष्य रखा गया है. इनमें नाथनगर के गोंसाइदासपुर, सबौर के ममलखा, बरारी और रजंदीपुर हैं. इस मामले को लेकर पहले भी जिलाधिकारी स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिला कोऑर्डिनेटर और ब्लॉक कोऑर्डिनेटर के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दे चुके हैं.

वहीं उन्होंने भी सभी से स्पष्टीकरण पूछा है. उन्होंने कहा कि मार्च के अंत तक इस माह के पांच और फरवरी के दो पंचायत को संपूर्ण खुले में शौच मुक्त करने का बीड़ा उठाना होगा. उन्होंने संपूर्ण स्वच्छता को लेकर प्रचार के माध्यम का भी सहारा लेने की बात कही. इसमें ऑडियो वीडियो, स्कूल में स्वच्छता की शपथ आदि कराना है. इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता बिशुन उरांव सहित जिला व ब्लॉक स्तर के सभी कोऑर्डिनेंटर उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें