राज्य के बाहर से आयेेंगे एक्सपर्ट बनायेंगे समानांतर सेतु का नक्शा
Advertisement
समानांतर पुल. डीडीसी ने की समीक्षा बैठक, लिया गया निर्णय
राज्य के बाहर से आयेेंगे एक्सपर्ट बनायेंगे समानांतर सेतु का नक्शा समानांतर सेतु बनाने का नक्शा अब राज्य के बाहर के एक्सपर्ट बनायेंगे. यह पत्र डीएम के माध्यम से राज्य सरकार के पास भेजा जायेगा और एक्सपर्ट की मांग होगी. यह निर्णय बुधवार को डीडीसी की अध्यक्षता में विक्रमशिला सेतु पर दिये गये सीएम के […]
समानांतर सेतु बनाने का नक्शा अब राज्य के बाहर के एक्सपर्ट बनायेंगे. यह पत्र डीएम के माध्यम से राज्य सरकार के पास भेजा जायेगा और एक्सपर्ट की मांग होगी. यह निर्णय बुधवार को डीडीसी की अध्यक्षता में विक्रमशिला सेतु पर दिये गये सीएम के निर्देशों की समीक्षा के दौरान लिया गया.
भागलपुर : विक्रमशिला सेतु के समानांतर सेतु बनाने का नक्शा अब राज्य के बाहर के एक्सपर्ट बनायेंगे. पथ निर्माण विभाग समानांतर सेतु का नक्शा बनाने के लिए जिलाधिकारी आदेश तितरमारे के पास पत्र भेजेगा. यह पत्र डीएम के माध्यम से राज्य सरकार के पास भेजा जायेगा और एक्सपर्ट की मांग होगी.
यह निर्णय बुधवार को प्रभारी डीएम सह डीडीसी की अध्यक्षता में विक्रमशिला सेतु पर दिये गये सीएम के निर्देशों की समीक्षा के दौरान लिया गया. इसमें सेतु पर ब्लैक स्पॉट सहित एप्रोच पथ के सौंदर्यीकरण पर भी दिशा-निर्देश दिये गये.
डीएम के माध्यम से सरकार से होगी एक्सपर्ट की मांग
एप्रोच पथ के डिवाइडर और साइड लेन का भेजा गया प्रस्ताव
थाना से ली जायेगी ब्लैक स्पॉट की जानकारी
विक्रमशिला सेतु पर दुर्घटनावाली जगह यानी ब्लैक स्पॉट को लेकर थाना से जानकारी ली जायेगी. पिछले एक वर्ष में सेतु पर होनेवाले दुर्घटना स्थल का ब्योरा एकत्र होगा. इसके आधार पर अधिक दुर्घटना वाले स्थल पर बोर्ड लगा कर लोगों को अलर्ट किया जायेगा.
विक्रमशिला पुल एप्रोच पथ के साइड लेन पर होगा काम
विक्रमशिला सेतु के एप्रोच पथ पर डिवाइडर और साइड लेन को लेकर आरसीडी ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है. इसकी तकनीकी संस्तुति के लिए पटना मुख्यालय भेजा गया है. जहां से हरी झंडी आते ही निर्माण की कार्रवाई शुरू होगी.
समानांतर सेतु के सर्वे को ले तकनीकी दक्षता नहीं
डीडीसी की समीक्षा बैठक में सड़क निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने कहा कि समानांतर सेतु निर्माण का सर्वे करने में वे तकनीकी तौर पर दक्ष नहीं हैं.
इसके लिए एक्सपर्ट का सहारा लेना होगा. डीडीसी ने निर्देश दिया कि विभाग की ओर से एक्सपर्ट की मांग का पत्र भेजा जाये. डीएम के माध्यम से सरकार को एक्सपर्ट देने के लिए कहा जायेगा. इधर, विभाग के कार्यपालक अभियंता ने कहा कि सरकार से मंजूरी मिलने के बाद एक्सपर्ट के नाम को लेकर उच्च स्तरीय बैठक होगी, जिसमें एक्सपर्ट के चयन का निर्णय लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement