भागलपुर : शहरी क्षेत्र के एनएच का पार्ट, भागलपुर स्टेशन से इंजीनियरिंग कॉलेज के बीच करीब सात किमी लंबे मार्ग का कालीकरण जल्द शुरू होगा. शनिवार को बरौनी से कोलतार का खेप भागलपुर पहुंच गया है.
राष्ट्रीय उच्च पथ अंचल, भागलपुर के अधीक्षण अभियंता सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि तिलकामांझी चौक से जीरोमाइल के बीच सड़क चौड़ीकरण का काम लगभग पूरा हो गया है. सात किमी लंबी सड़क में से 4.5 किमी कालीकरण व 2.5 किमी पीसीसी का काम होगा. इस पर करीब 12 करोड़ रुपये खर्च होंगे. कार्य पटना के बादल युवराज कंस्ट्रक्शन कंपनी को सौंपा गया है.