27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राइम्स पर थिरके कदम

भागलपुर : समर कैंप में बच्चों की मस्ती जारी है. जगह जगह समर कैंप की शुरुआत हो चुकी है. म्यूजिक, पेंटिंग, डांस, एरोबिक, स्विमिंग का मजा लेते बच्चे काफी उत्साह में हैं. समर कैंप से माध्यम से बच्चे मस्ती के साथ काफी कुछ सीख भी रहे हैं. बच्चों ने बनायी पेंटिंग हॉबी कोर्सेस सेंटर में […]

भागलपुर : समर कैंप में बच्चों की मस्ती जारी है. जगह जगह समर कैंप की शुरुआत हो चुकी है. म्यूजिक, पेंटिंग, डांस, एरोबिक, स्विमिंग का मजा लेते बच्चे काफी उत्साह में हैं. समर कैंप से माध्यम से बच्चे मस्ती के साथ काफी कुछ सीख भी रहे हैं.

बच्चों ने बनायी पेंटिंग

हॉबी कोर्सेस सेंटर में बच्चों ने समर कैंप के दूसरे दिन बच्चों ने पेंटिंग बनाना सीखा. क्ले वर्क से भी बच्चे रू ब रू हुए. बच्चों ने अपनी पसंद के पेंटिंग बनाये. आज कैंप में बच्चों ने पेपर कोलाज को फिर से दोहराया.

पटना आर्ट कॉलेज से आये राजेंद्र ने बच्चों को म्यूरल आर्ट के गुर सिखाये, जिसमें कलरफुल स्टोन से फ्लावर बनाना बच्चों ने सीखा. कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने डांस के साथ समर कैंप से विदा लिया. कैंप का संचालन संस्था की सरिता गर्ग ने किया.

योग से हुई शुरुआत

ड्रीम डांस स्कूल में समर वर्क शॉप की शुरुआत योग से हुई. पहले पाली में बच्चों को डांस सिखाया गया. बच्चों ने सिंगल प्रस्तुति भी दी. फिर बारी आई राइम्स की. राइम्स टीचर शांता मंडल ने राइम्स व स्टोरी टेलिंग बड़ी मस्ती के साथ सीखा. कई राइम्स तो बच्चों के लिए बिल्कुल नये थे. बाद में इरेजर स्केच भी सिखाया गया. डांस के नये स्टेप पर बच्चों के कदम रूकने का नाम नहीं ले रहे थे. डांस के स्टेप विभाष चंद्र मोदी ने सिखाया.

रेन डांस के साथ फनी आयटम सांग

रॉक एंड रॉल किड्स प्ले स्कूल में समर कैंप के पहले दिन की शुरुआत डांस से हुई. कैंप में 50 बच्चे शामिल हुए. एरोबिक, क्राफ्ट के हुनर को सीखने के बाद बच्चों ने पेपर डांस किया. नन्हे लड़खड़ाते कदम की मस्ती में सराबोर रहे. रेन डांस के साथ फनी आइटम, फाल्गुनी पाठक के गीत की धुन बच्चों के समर कैंप को और मस्त बना रहा है. स्कूल की प्रिंसिपल पूनम पांडे ने बच्चों के लिए रैन डांस की व्यवस्था कराया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें