भागलपुर : एफसीआइ अनाज ढुलाई में लगे बेलगाम ट्रक ने कचहरी चौक पर स्कूटी सवार को रौंद दिया. इस घटना में मुंदीचक निवासी अलका ड्रेसेज दुकान मालिक पप्पू उर्फ विश्वनाथ नेवटिया बुरी तरह जख्मी हो गये. ट्रक का पहिया उनके दोनों पैर के ऊपर चढ़ गया. घटना के बाद चौक पर तीन अलग-अलग थानों की पुलिस पहुंच गयी. घायल पप्पू को जेएलएमएनसीएच दाखिल कराया गया. इधर, चौक पर एकत्र भीड़ ने नो इंट्री खुलने के बाद बेलगाम ट्रक के परिचालन पर नियंत्रण की मांग की.
Advertisement
स्कूटी सवार व्यवसायी को ट्रक ने रौंदा, घायल
भागलपुर : एफसीआइ अनाज ढुलाई में लगे बेलगाम ट्रक ने कचहरी चौक पर स्कूटी सवार को रौंद दिया. इस घटना में मुंदीचक निवासी अलका ड्रेसेज दुकान मालिक पप्पू उर्फ विश्वनाथ नेवटिया बुरी तरह जख्मी हो गये. ट्रक का पहिया उनके दोनों पैर के ऊपर चढ़ गया. घटना के बाद चौक पर तीन अलग-अलग थानों की […]
अलका ड्रेसेज दुकान मालिक पप्पू उर्फ विश्वनाथ नेवटिया अपनी तिलकामांझी स्थित दुकान को बंद करके मुंदीचक अपने घर की ओर जा रहे थे. जब वह कचहरी चौक से मुड़ रहे थे, तभी घुरनपीर बाबा चौक की तरफ से कचहरी चौक की ओर आ रहे बेलगाम ट्रक ने उसे पीछे से धक्का मार दिया. घटना के बाद वह सड़क पर गिर गये. उनकी स्कूटी ट्रक के अगले हिस्से में फंस गयी और कुछ दूरी तक घसीटती चली गयी. इतने में ट्रक चालक थोड़ा आगे बढ़कर रुक गया और स्कूटी को अपने आगे से निकालने के चक्कर में पीछे करने लगा. इस दौरान जख्मी हालत में सड़क पर गिरे पप्पू उर्फ विश्वनाथ नेवटिया के दोनों पैर पर ट्रक के पहिये चढ़ गये. घटना के होते ही चौक पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. इतने में तिलकामांझी थाना, ईशाकचक और आदमपुर थाना की पुलिस भी मौके पर आ गयी. भीड़ ने पुलिस ने रात के समय बेलगाम ट्रक के परिचालन पर नियंत्रण करने की मांग की. दुर्घटनावाले ट्रक का नंबर भी स्पष्ट नहीं था. उसके आगे एफसीआइ अनाज ढुलाई के लिए अनुबंधित का नोटिस चस्पा था. खाली ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement