भागलपुर: नगर निगम कार्यालय वेश्म में महापौर दीपक भुवानिया की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में नगर निगम के स्थापना दिवस पर आयोजन का निर्णय लिया गया. बैठक में 15 अप्रैल को नगर निगम का स्थापना दिवस मनाने एवं अन्य तैयारी पर विचार किया गया. डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर, नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह एवं निगम पार्षद ने स्थापना दिवस के मौके पर होने वाले विविध आयोजन पर विचार-विमर्श किया. श्री भुवानिया ने कहा कि नगर निगम की ओर से टाउन हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. इसी दौरान नगर निगम के गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित किया जायेगा.
साथ ही झांकियां प्रस्तुत की जायेगी. खेलकूल प्रतियोगिता का आयोजन इनडोर स्टेडियम में होगा. स्थापना दिवस आयोजन में अंग प्रदेश की धरोहर मंजूषा कला, पेंटिंग आदि की प्रदर्शनी लगायी जायेगी.
आयोजन में हिस्सा लेने के लिए स्थानीय कलाकारों को आमंत्रित किया जायेगा. बैठक में पार्षद अमरकांत मंडल, संजय कुमार सिन्हा, मो मेराज, नीलकमल, आशीष कुमार, मो फखरे आलम, रंजन सिंह, पंकज कुमार, दिनेश तांती, प्रमिला देवी, मो सोइन अंसारी, महबूब आलम आदि उपस्थित थे.