नाथनगर : प्रखंड के अंचलाधिकारी ने तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के तीन कॉलेजों को बकाया लगान जमा करने का नोटिस भेजा है, जिसमें टीएनबी कॉलेज, बीएन काॅलेज व रेशम महाविद्यालय के पास बकाया जमीन का लगान चुकाने के लिए नोटिस जारी किया है. निर्धारित तिथि के अंदर किसी कॉलेज से बकाया लगान जमा नहीं किया गया, तो उनके खिलाफ सर्टिफिकेट केस होगा. प्रशासन अपने तमाम बकायादार पर कानूनी शिकंजा कसने की तैयारी कर रहा है.
नाथनगर सीओ सुशील कुमार ने बताया की रेशम महाविद्यालय के पास पांच लाख, टीएनबी कॉलेज के पास 25 हजार और बीएन कॉलेज पर कई वर्षों का जमीन लगान बकाया है. रेशम महाविद्यालय ने 1972 के सर्वे के बाद से आज तक लगान नहीं चुकाया है. इसे लेकर पहले नोटिस जारी किये गये थे, लेेकिन उन्होंने लगान नोटिस लेने से इनकार कर दिया था.
इस बार दो मार्च को दोबारा नोटिस जारी किया है, जिसमें बकायेदारो को एक सप्ताह के अंदर बकाया चुकाने की चेतावनी दी. इस बार कॉलेज के पदाधिकारियों ने नोटिस ले लिया, लेकिन अब तक बकाया नहीं दिया है. अगर देरी हुई तो बकायेदारों पर सार्टिफिकेट केस दर्ज करते हुए वारंट जारी होगा.