कहलगांव : कहलगांव बाजार से ट्यूशन पढ़कर गुरुवार सुबह लगभग साढ़े नौ बजे अपने घर जानमोहम्मदपुर साइकिल से जा रही गणपत सिंह उच्च विद्यालय की नवम वर्ग की छात्रा सुमित्रा कुमारी ट्रक की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार छात्रा साइकिल से जा रही थी. रोजी ढाबा के समीप पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक बीआर 09 के-8033 ने धक्का मारा, जिससे लड़की गिर गयी और उसके हाथ की हड्डी टूट गयी.
तत्काल लोगों ने ट्रक को घेर लिया. ड्राइवर भागने में सफल रहा. सूचना मिलते ही गांव के लोग इकट्ठा हुए और घायल छात्रा को संजीवनी अस्पताल पहुंचाया. इलाज कर रहे डॉ संजय कुमार सिंह ने बताया कि छात्रा के कॉलर बॉन में फ्रैक्चर आयी थी. परिजनों ने उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर ले गये. घटना से गुस्साये जानमोहम्मदपुर के ग्रामीणों ने तीन घंटे तक एनएच को जाम रखा. पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी के समझाने के बाद जाम टूटा.