राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2015 के लिए शिक्षा विभाग ने मांगी चयनित शिक्षकों की सूची
भागलपुर : शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को हर वर्ष दिये जानेवाले राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2015 प्रदान करने की तैयारी शुरू कर दी है. शिक्षा विभाग ने जिले में नियुक्त पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि कमेटी गठित कर शिक्षकों का चयन कर लें. चयनित शिक्षकों की सूची 30 मार्च तक प्रारंभिक शिक्षा निदेशक को उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है. चयन के दौरान उन तमाम कॉलम को भरने की ताकीद की गयी है, जो भेजे गये फॉर्म में अंकित हैं.
कॉलम के अनुसार शिक्षकों द्वारा दिव्यांगों के लिए किये गये काम भी राष्ट्रीय पुरस्कार दिलाने में सहयोगी होगा. जिला स्तर पर नियुक्त पदाधिकारियों की एक कमेटी होगी, जो योग्य शिक्षक-शिक्षिकाओं की अनुशंसा कर मुख्यालय को भेजेगी. कमेटी में जिला शिक्षा पदाधिकारी संयोजक होंगे. स्थापना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय के एक प्राचार्य व माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य सदस्य होंगे.
कमेटी की बैठक में संबंधित प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक प्रर्यवेक्षक के रूप में भाग लेंगे और शिक्षकों की अनुशंसा उनके परामर्श से की जायेगी. यह पुरस्कार प्रत्येक जिले से सरकार द्वारा संचालित प्रारंभिक विद्यालय से दो शिक्षक व शिक्षिका, केंद्रीय विद्यालय, रक्षा मंत्रालय के अधीन सैनिक स्कूल, आण्विक ऊर्जा विभाग के अधीन नवोदय विद्यालय, सीटीएसए के चयनित एक-एक शिक्षक व शिक्षिकाओं की अनुशंसा की जायेगी. इसके अलावा उक्त कोटि के विद्यालय के विशेष शिक्षा के विशेष शिक्षक के लिए प्रत्येक जिला से एक की अनुशंसा की जायेगी.
शिक्षा विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रपत्र में जो भी सूचनाएं मांगी गयी हैं, उनके समर्थन में आवश्यक प्रमाणपत्र भी संलग्न करने के लिए कहा गया है. नियमित विद्यालयों में कार्यरत नि:शक्त शिक्षक व अंतर्निहित शिक्षा के लिए कार्य कर चुके विशेष या प्रशिक्षित साधारण शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित हो सकते हैं.