18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर की परीक्षा खत्म विद्यार्थी टेंशन फ्री

कहलगांव : कहलगांव के चार केंद्रों पर आयोजित इंटर की परीक्षा शनिवार को गृह विज्ञान की परीक्षा के साथ संपन्न हो गयी. इसके साथ ही विद्यार्थी का टेंशन भी खत्म हो गया है. परीक्षा हॉल से बाहर निकली पीरपैंती मेहरपुर की छात्रा पिंकी कुमारी ने बताया कि अब माथा काफी हल्का लग रहा है. शिवनारायणपुर […]

कहलगांव : कहलगांव के चार केंद्रों पर आयोजित इंटर की परीक्षा शनिवार को गृह विज्ञान की परीक्षा के साथ संपन्न हो गयी. इसके साथ ही विद्यार्थी का टेंशन भी खत्म हो गया है. परीक्षा हॉल से बाहर निकली पीरपैंती मेहरपुर की छात्रा पिंकी कुमारी ने बताया कि अब माथा काफी हल्का लग रहा है. शिवनारायणपुर की रिमझिम और नीतू का कहना था कि कल तक दिमाग में परीक्षा का भय सवार था अब टेंशन फ्री हूं. घर जाकर फिल्म देखूंगी.

रामनगर की पूजा कुमारी और पूनम कुमारी ने कहा परीक्षा के दौरान जैसे हम परिवार से अलग हो गये थे. वहीं पीरपैंती बाजार की वर्षा गुप्ता कहती हैं सभी पेपर अच्छे गये. खवासपुर की सोनम कुमारी को परीक्षा के दिन सबसे बड़ी कठिनाई इतनी दूरी तय करके परीक्षा केंद्र पहुंचना था. मौलटोला की गुंजन और रीता अपने पहचान के गांव वाले के कहलगांव स्थित घर में रहकर परीक्षा दी. एकडारा की निधि कुमारी रोजाना घर से आकर परीक्षा देती रही.

परीक्षा के आखिरी दिन कहलगांव के चारों केंद्र शारदा पाठशाला, गणपत सिंह उच्च विद्यालय, एसएसबी कॉलेज, बीपी वर्मा कॉलेज में कुल 1033 में से 1006 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. 27 अनुपस्थित रहे. सभी केंद्रों के केंद्र अधीक्षकों ने शांतिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न करने पर प्रसन्नता जाहिर की.

आखिरी दिन की परीक्षा के उपरांत कहलगांव के बाजार में छात्रों एवं अभिभावकों की काफी हलचल देखी गयी. सिनेमा हॉल में भी भीड़ देखी गयी. ट्रेन से लौटने के लिये डाउन धुलियान पैसेंजर एवं वर्द्धमान पैसेंजर में छात्रों की काफी संख्या देखी गयी. ठंसाठस भीड़ में बहुत से लोगों ने बेटिकट यात्रा भी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें