नवगछिया : युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने मुख्यमंत्री नितीश कुमार के भागलपुर आगमन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अपार बहुमत से महागंठबंधन की सरकार बनने के बाद पहली बार मुख्यमंत्री का भागलपुर आगमन हो रहा है. वह भागलपुर जिला के विकास कार्यो की समीक्षा करेंगे. इससे जाहिर होता है कि जिले के विकास के प्रति मुख्यमंत्री गंभीर है. अरुण कुमार यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री से हमारी मांग है कि नवगछिया को पूर्ण राजस्व जिला का दर्जा दिया जाये. पूर्ण जिला बनने पर ही नवगछिया का विकास होगा.
जिला बनाने की मांग को लेकर पिछले कई वर्षो से राजद सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलोमंडल के नेतृत्व संघर्ष जारी है. सांसद ने मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से मिलकर जिला बनाने की मांग कई बार रखी है, लेकिन सरकार जिला बनाने को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रही है. अरुण कुमार ने कहा कि राजद सुप्रीमो व मुख्यमंत्री का इस क्षेत्र के विकास के लिए एतिहासिक और बड़ी भूमिका है.
चाहे नवगछिया को पुलिस जिला बनाने का हो या विक्रमशिला पुल या नवगछिया अनुमंडल के अंतर्गत रंगरा, इस्माइलपुर, खरीक, नरायनपुर को प्रखंड या बाबा विशुराउत पक्का पुल बनाने की बात. जरूरत पड़ी तो नवगछिया को जिला बनाने की मांग को लेकर राजद सांसद बुलो मंडल के नेतृत्व में आंदोलन भी करेंगे.