कहलगांव : प्रखंड के अंतीचक पंचायत के नवटोलिया गांव में बुधवार को अचानक अज्ञात बीमारी से हुए दो भाईयों की मौत से पूरे गांव में सन्नाटा है. छोटे भाई निरंजन की अंतिम संस्कार बुधवार को ही कर दिया गया था जबकि बड़े भाई झगड़ू मंडल को गुरुवार सुबह बटेश्वर स्थान में अंतिम संस्कार किया गया. झगड़ू को उसके सबसे छोटे बेटे साजन ने मुखाग्नि दी. जब शेष चारों बेटे-सुमन, श्रवण, अमन और संजीत अपने पिता का अंतिम दर्शन भी न कर पाये. वे सभी कमाने के लिये दिल्ली गया हुआ था. दोनों भाई का परिवार टूट गया है. घर के साथ-साथ पूरे गांव में गम का माहौल है.
Advertisement
दो सगे भाइयों की मौत के कारण का नहीं चला पता
कहलगांव : प्रखंड के अंतीचक पंचायत के नवटोलिया गांव में बुधवार को अचानक अज्ञात बीमारी से हुए दो भाईयों की मौत से पूरे गांव में सन्नाटा है. छोटे भाई निरंजन की अंतिम संस्कार बुधवार को ही कर दिया गया था जबकि बड़े भाई झगड़ू मंडल को गुरुवार सुबह बटेश्वर स्थान में अंतिम संस्कार किया गया. […]
मुखिया की ओर से आर्थिक मदद : अंतीचक मुखिया कुमारी रश्मि घटना की सूचना बाद से ही पीड़ित परिवारों के साथ है. मृत दोनों भाईयों के परिवार को कबीर अंत्येष्टि की ओर से तीन-तीन हजार रुपये दिये गये. साथ ही पंचायत सचिव से मृत्यु प्रमाण पत्र शीघ्र बनाने को कहा ताकि विधवा पेंशन शुरू किया जा सके और पारिवारिक लाभ दिया जा सके.
तंत्र-मंत्र से मोह नहीं टूटा ग्रामीणों का : दो-दो बार अज्ञात बीमारी से हुए कुल पांच की मौत के बावजूद ग्रामीणों का मोह तंत्र-तंत्र और झाड़-फूंक से नहीं उठा है. अब भी वे इसे जख बाबा का पटका मान कर उसे मनाने के लिये धार्मिक अनुष्ठान करने की बात करते हैं.
कई तरह की आशंका : गांव के लोग इस बीमारी लेकर अलग-अलग आशंका जाहिर कर रहे हैं. समाजसेवी कन्हैया तांती कहते हैं कि इस क्षेत्र के पानी में आर्सेनिक की मात्रा काफी ज्यादा है. धीरे-धीरे यह लोगों को अपना शिकार बना रहा है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में शराब का सेवन बहुत ज्यादा है. अंतिम समय में डॉक्टरों ने भी झगड़ू का बीपी बढ़ा हुआ पाया था. हो सकता है कि इस शराब के कारण दोनों की मौत हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement