शाहकुंड : हकुंड प्रमंडल निर्माण श्रमिक विकास संघ के अध्यक्ष मतीउर्रहमान उर्फ मोती के नेतृत्व में एक दर्जन श्रमिकों ने विभिन्न पंचायतों में मनरेगा योजना में जेसीबी मशीन से खुदाई व मिट्टी भराई का कार्य कराने का आरोप लगाकर बीडीओ को आवेदन दे शिकायत की है. श्रमिकों ने आवेदन में आरोप लगाया है कि योजना में कार्य की मांग की गयी, लेकिन 15 दिन बाद कार्य मिला न ही भत्ता का भुगतान किया गया.
श्रमिकों ने पंचायत भवन में पीआरएस के तीन दिन कार्यालय में उपस्थिति सुनिश्चत करने, वृद्धा, दिव्यांग व विधवा पेंशन का भुगतान करने, एक सौ दिन काम उपलब्ध कराने की मांग की है. श्रमिक इस गड़बड़ी पर दो मार्च को विरोध प्रदर्शन कर प्रखंड मुख्यालय में हुंकार भरेंगे. श्रमिकों ने बीडीओ पर आवेदन लेने में टाल-मटोल का आरोप लगाया. बीडीओ अमरेश कुमार ने बताया कि श्रमिकों के विरोध प्रदर्शन की सूचना एसडीओ को भेजी गयी है. पंचायत चुनाव के कारण आचार संहिता लागू है.