खरीक : खरीक के बहत्तरा गांव से लूखो सहनी के दामाद गोरे सहनी का अपराधियों ने अपहरण कर लिया है. परिजनों को गेरे की हत्या कर दिये जाने की आशंका है. गोरे सहनी बेगूसराय जिला के लखमिनिया के दनदारी गांव का निवासी है. वह करीब दस वर्ष से बहत्तरा में ही रह रहा था. वह मछली मार कर हाट में बेचता था. गोरे सहनी की पत्नी लोंगिया देवी के आवेदन पर परवत्ता थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
Advertisement
मछुवारे का अपहरण हत्या की आशंका
खरीक : खरीक के बहत्तरा गांव से लूखो सहनी के दामाद गोरे सहनी का अपराधियों ने अपहरण कर लिया है. परिजनों को गेरे की हत्या कर दिये जाने की आशंका है. गोरे सहनी बेगूसराय जिला के लखमिनिया के दनदारी गांव का निवासी है. वह करीब दस वर्ष से बहत्तरा में ही रह रहा था. वह […]
अपहरण 24 फरवरी की शाम में हुआ था. वह गंगा धार से मछली मार कर हाट में बेचने आया था. इसी दौरान गांव के ही करीब सात से आठ लोगों ने उसे मारपीट कर जबरन एक स्कार्पियो पर बैठा लिया और भागलपुर की ओर लग गये. उसकी पत्नी ने गांव के ही तमकलाल सहनी, भौरा सहनी, कारे सहनी, सोनका सहनी व अन्य लोगों पर अपहरण का आरोप लगाया है. उसने कहा है कि जिस स्काॅर्पियो से गोरे का अपहरण किया गया था. वह पंकज मंडल नाम के व्यक्ति का है. पुलिस छानबीन कर रही है. शनिवार को परवत्ता पुलिस ने गांव पहुंच कर मामले की जांच की.
पंचायती में कहा गेरे अब इस दुनियां में नहीं रहा : शनिवार को बहत्तरा गांव में दोनों पक्षों के लोगों को बुलाया गया था. पंचायती में गोरे सहनी की पत्नी लोंगिया देवी व अन्य परिजन थे. आरोपी तमकलाल के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया तो कथित तौर पर तमकलाल ने कहा कि गोरे अब इस दुनिया में नहीं है. अब जो हो गया उसे भूलना ही बेहतर होगा. मेल माफ हो जाये तो बेहतर होगा. इसके बाद पंचायती समाप्त हो गयी थी.
परवत्ता थानाध्यक्ष केके भारती ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. परिजनों द्वारा आवेदन दिये जाने पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement