भागलपुर : बाइपास के लिए मिट्टी के मसले पर सदर एसडीओ कुमार अनुज ने सभी अंचलाधिकारी को अनुमंडल में मृत हो चुके सरकारी तालाब का सर्वे करने का निर्देश दिया है. इन सरकारी तालाब की खुदाई की मिट्टी से बाइपास निर्माण का काम होगा. सदर एसडीओ ने बताया कि मृत तालाब की खुदाई तब तक की जायेगी,
जब तक पानी की नमी नहीं आ जाये. इस तरह की कार्रवाई से बारिश में सभी सरकारी तालाब जीवित हो जायेंगे. सरकारी तालाब के चारों तरफ पौधरोपण व बैठने के लिए सीमेंटेड सीट लगायी जायेगी.
15 लाख वर्ग मीटर मिट्टी की मांग
पिछले दिनों प्रशासनिक बैठक में 15 लाख वर्ग मीटर मिट्टी पर चर्चा हुई थी. कंपनी ने जिला प्रशासन से मिट्टी नियमित मिलने पर डेढ़ वर्ष में बाइपास पूरा करने का दावा किया था. बैठक में नगर निगम के वाटर वर्क्स बरारी, सबौर के प्रखंड परिसर के एक तालाब, जगदीशपुर प्रखंड में दो तालाब और खीरीबांध में पनकिया पोखर तथा सैनो में बावन बीघा पोखर, नाथनगर के गोड्ढी बिशनरामपुर और कजरैली पोखर तथा गोराडीह के खुटहा पोखर से मिट्टी उठाव का संभावित स्थल बताया गया था.
सिंचाई विभाग को चम्पा नाला और अंध्री नदी और जिला मत्स्य विभाग को सरकारी पोखर से मिट्टी देने का निर्देश दिया था.