परीक्षा केंद्र पर दहशत फैलाने की हो सकती है मंशा : प्राचार्य
Advertisement
इंटर परीक्षा केंद्र के समीप बमबाजी
परीक्षा केंद्र पर दहशत फैलाने की हो सकती है मंशा : प्राचार्य भागलपुर : इंटर परीक्षा शुरू होने से पूर्व टीएनबी कॉलेजिएट स्कूल परिसर से कुछ दूरी पर दक्षिणी क्षेत्र में जोरदार बम धमाका हुआ. बम के इस धमाके से कुछ देर के लिए स्कूल व आसपास का क्षेत्र थर्रा उठा. स्कूल के शिक्षकों व […]
भागलपुर : इंटर परीक्षा शुरू होने से पूर्व टीएनबी कॉलेजिएट स्कूल परिसर से कुछ दूरी पर दक्षिणी क्षेत्र में जोरदार बम धमाका हुआ. बम के इस धमाके से कुछ देर के लिए स्कूल व आसपास का क्षेत्र थर्रा उठा. स्कूल के शिक्षकों व कर्मचारियों के बीच दहशत का माहौल बना गया. हालांकि उस वक्त परीक्षार्थियों की संख्या केंद्रों पर कम थी. बम धमाका की सूचना पाकर तातारपुर थाना पुलिस दल-बल के साथ स्कूल पहुंची. बम फटने वाले स्थल का निरीक्षण किया.
स्कूल से कुछ दूरी पर एक दीवार पर बम मारा गया था. दीवार पर बम के निशान मिले. मौके से पुलिस को बम में उपयोग किये जाने वाले कुछ टुकड़े मिले हैं. स्कूल के प्राचार्य डॉ अजय कुमार सिंह ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे असामाजिक तत्वों ने स्कूल के दक्षिणी क्षेत्र से कुछ दूरी पर बम फोड़ा. हालांकि इससे कोई क्षति नहीं हुई. लेकिन धमाका इतना जोरदार था कि स्कूल के सारे शिक्षक व कर्मचारी कुछ देर के लिए दहशत में आ गये. तातारपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement