11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर परीक्षा आज से: जिले के 41 केंद्रों पर 35 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल, तीसरी आंख के पहरे में होगी परीक्षा

भागलपुर: इंटर परीक्षा को लेकर मंगलवार को सभी केंद्रों पर परीक्षार्थियों का रोल नंबर डेस्क पर लिखा गया है. सीसीटीवी कैमरा भी केंद्रों पर लगाया जा चुके हैं. परीक्षा रूम में रोल नंबर के अनुसार डेस्क-बेंच व्यवस्थित कर दिये गये हैं. परीक्षा ड्यूटी में लगाये गये वीक्षक ने दाेपहर में ही अपने-अपने केंद्रों पर योगदान […]

भागलपुर: इंटर परीक्षा को लेकर मंगलवार को सभी केंद्रों पर परीक्षार्थियों का रोल नंबर डेस्क पर लिखा गया है. सीसीटीवी कैमरा भी केंद्रों पर लगाया जा चुके हैं. परीक्षा रूम में रोल नंबर के अनुसार डेस्क-बेंच व्यवस्थित कर दिये गये हैं. परीक्षा ड्यूटी में लगाये गये वीक्षक ने दाेपहर में ही अपने-अपने केंद्रों पर योगदान दिया. परीक्षा की तैयारी को लेकर डीइओ फूलबाबू चौधरी व बोर्ड से आये नोडल पदाधिकारी डॉ बीके पांडेय ने नगर निगम के तहत सभी परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया. केंद्राधीक्षकों से परीक्षा तैयारी को लेकर पूछताछ की. केंद्रों पर पानी, बिजली व शौचालय की स्थिति के बारे में पूछताछ की. परीक्षा कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में हो, इसके लिए केंद्राधीक्षकों को विशेष हिदायत दी गयी है.
डीइओ फूलबाबू चौधरी ने बताया कि उन्होंने परीक्षा को लेकर नगर निगम के तहत बनाये गये केंद्रों का भ्रमण किया. सभी केंद्रों पर परीक्षा को लेकर सारी तैयारी पूरी हो चुकी है. जिन केंद्रों पर बिजली की व्यवस्था नहीं थी, वहां जेनेरेटर और पानी की समस्या वाले केंद्र पर टैंकर की व्यवस्था कर दी गयी है. सभी केंद्रों के शौचालय की साफ-सफाई कर व्यवस्थित कर दिया गया है. 10 केंद्र छात्राओं का बनाया गया है. यहां महिला जवान की तैनाती की गयी है. जांच के लिए केंद्र परिसर में एक अलग से केबिन बनायी गयी है, जहां उनकी जांच की जायेगी. सभी केंद्रों पर कॉपी उपलब्ध करा दी गयी है. प्रश्नपत्र सुबह नौ बजे के अंदर उपलब्ध करा दिया जायेगा. परीक्षा को लेकर डीएम को सभी जानकारी से अवगत करा दिया गया है. वीक्षकों को प्रत्येक पाली में परीक्षार्थियों का जांच कर सर्च आवेदन को केंद्राधीक्षक के पास जमा करनी है. सभी केंद्रों पर वीक्षकों को रिजर्व में रखा गया है. बोर्ड ने पहले ही वीक्षकों के मोबाइल रखने पर रोक लगा रखी है. बावजूद इसके अगर कोई वीक्षकों के पास मोबाइल पकड़ा जाता है, तो उनके ऊपर कार्रवाई की जायेगी.
15 मिनट पहले मिलेगी कॉपी
परीक्षा केंद्रों पर 15 मिनट पहले कॉपी परीक्षार्थियों को मिल जायेगी ताकि परीक्षार्थी अपना रोल नंबर, रोल कोड व नाम सही रूप से भर सके. सुबह 9.45 बजे कॉपी दी जायेगी. 10 बजे से कॉपी में लिखना आरंभ होगा. दूसरी पाली में भी परीक्षार्थियों को 1.45 बजे कॉपी मिलेगी. 2 बजे से कॉपी में लिखना शुरू करेंगे.
नौ बजे तक परीक्षा केंद्र पहुंचे
इंटर परीक्षा को लेकर परीक्षार्थी केंद्रों पर नौ बजे तक पहुंच जाये. जाम आदि लगने से केंद्रों पर पहुंचने में परेशानी हो सकती है. ऐसे में परीक्षा छूट भी सकती है. डीइओ ने कहा कि परीक्षार्थी समय से पहले डेरा छोड़ दें. बोर्ड के निदेशानुसार परीक्षा केंद्रों पर लेट से पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को रोक दिया जायेगा.
अभिभावक नहीं लगाये भीड़
परीक्षा केंद्र परिसर से 200 मीटर की दूरी तक धारा 144 लागू रहेगी. परीक्षा खत्म होने के समय तक जारी रहेगा. सदर एसडीओ कुमार अनुज ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर अभिभावक भीड़ नहीं लगाये. उल्लंघन करने वालों को हिरासत में लिया जायेगा
.
आधा दर्जन संवेदनशील केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा
कहलगांव, नवगछिया, सबौर व नाथनगर सहित अन्य परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है. इसके मद्देनजर उन केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. डीइओ ने बताया कि कहलगांव, नवगछिया, सबौर व नाथनगर के आधा दर्जन से अधिक परीक्षा केंद्रों पर चहारहदीवारी नहीं होने के कारण कोई भी व्यक्ति आसानी से विद्यालय में प्रवेश कर सकता है. कहलगांव के दो परीक्षा केंद्र दूर-दराज बगीचा में हैं. विभाग की मांग पर एसएसपी ने उन केंद्रों पर पुलिस की सुरक्षा बढ़ा दी है.
स्टेशन पर परीक्षार्थियों की भीड़
इंटर परीक्षा को लेकर मंगलवार को स्टेशन पर अन्य दिनों की तुलना में ज्यादा भीड़ थी. पूर्व से चल कर पश्चिम जाने वाली पैसेंजर ट्रेन में परीक्षार्थियों की भीड़ अधिक होने के कारण इंजन पर भी लोग चढ़े थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें