भागलपुर: छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी है. विज्ञान के क्षेत्र में नये तकनीक के बारे में जानकारी देने के लिए आपके शहर में 21 मई को 16 बोगी वाला साइंस एक्सप्रेस भागलपुर रेलवे स्टेशन आ रहा है. साइंस एक्सप्रेस स्टेशन पर 24 मई तक रुकेगा.
साइंस एक्सप्रेस के ठहराव के लिए मालदा डिवीजन ने दो नंबर प्लेटफॉर्म पर रूकने के लिए एक लेटर भागलपुर को भेजा. भागलपुर रेलवे के प्रभारी स्टेशन प्रबंधक डीसी झा ने मुख्यालय को जानकारी दी कि प्लेटफॉर्म दो व तीन पर कार्य हो रहा है.
इस प्लेटफॉर्म पर ट्रेन के ठहराव करने से लोगों को काफी परेशानी होगी. इसलिए पांच नंबर पर साइंस एक्सप्रेस का ठहराव हो. प्रभारी स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि पांच पर ही ट्रेन का ठहराव होगा. यहां पानी सहित सभी सुविधा है.