29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थम नहीं रहा युवा जदयू का विवाद

भागलपुर: युवा जदयू का विवाद थम नहीं रहा है. जिलाध्यक्ष पंचम श्रीवास्तव के बारे में जिला महासचिव अनिल कुमार सिंह ने कहा कि वह कांग्रेस छोड़ कर जदयू में आये हैं. 53 वर्षीय ब्रज किशोर सिंह के जिला युवा अध्यक्ष के रूप में मनोनयन से संगठन कमजोर हो रहा है. पूर्व युवा उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार […]

भागलपुर: युवा जदयू का विवाद थम नहीं रहा है. जिलाध्यक्ष पंचम श्रीवास्तव के बारे में जिला महासचिव अनिल कुमार सिंह ने कहा कि वह कांग्रेस छोड़ कर जदयू में आये हैं. 53 वर्षीय ब्रज किशोर सिंह के जिला युवा अध्यक्ष के रूप में मनोनयन से संगठन कमजोर हो रहा है. पूर्व युवा उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार झा ने भी कहा है कि ब्रज किशोर सिंह पर कार्रवाई नहीं कर अब मैट्रिक के प्रमाणपत्र के जांच करने की बात प्रदेश अध्यक्ष द्वारा कही जा रही है.

इसका 9 जून को जिला सम्मेलन में लोकतांत्रिक तरीके से विरोध होगा. पूर्व उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने कहा कि अगर श्री सिंह को 40 वर्ष से कम प्रमाणित किया जायेगा तो युवा जदयू के कार्यकर्ता माला पहना कर स्वागत करने को तैयार हैं.

श्री सिंह के जगह पर किसी कर्मठ व योग्य युवा कार्यकर्ता को मनोनीत किया जाये इसका कार्यकर्ता स्वागत करेंगे. इस संबंध में राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव से भी बात की गयी. उन्होंने कहा है कि इस संबंध में बात कर जांच की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें