18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर परीक्षा. संवेदनशील केंद्रों पर विशेष व्यवस्था

भागलपुर: जिले के 41 केंद्रों पर 24 फरवरी से होनेवाली इंटर परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग की तैयारी जोरों पर चल रही है. परीक्षा कदाचारमुक्त व शांति माहौल में संपन्न कराने के लिए विभाग ने आधा दर्जन परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील चिह्नित किया है. उन केंद्रों पर सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की जायेगी. डीइओ ने […]

भागलपुर: जिले के 41 केंद्रों पर 24 फरवरी से होनेवाली इंटर परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग की तैयारी जोरों पर चल रही है. परीक्षा कदाचारमुक्त व शांति माहौल में संपन्न कराने के लिए विभाग ने आधा दर्जन परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील चिह्नित किया है. उन केंद्रों पर सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की जायेगी. डीइओ ने जिलाधिकारी व एसएसपी को पत्र लिख कर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करने के लिए अनुरोध किया है.
डीइआे फूल बाबू चौधरी ने बताया कि कहलगांव, नवगछिया, सबौर व नाथनगर के आधा दर्जन परीक्षा केंद्रों पर चहारदीवारी नहीं होने से कोई भी व्यक्ति आसानी से विद्यालय में प्रवेश कर सकता है. कहलगांव के दो परीक्षा केंद्र दूर-दराज बगीचा में है. नवगछिया में दो विद्यालय ऐसे हैं, जहां चहारदीवारी की ऊंचाई काफी कम होने से केंद्र पर कोई भी आ जा सकता है. सबौर कॉलेज में चहारदीवारी नहीं है. गुरुकुल उच्च विद्यालय नाथनगर में भी सुरक्षा में काफी कमी है. डीइओ ने बताया कि जिले के अन्य परीक्षा केंद्रों को भी चिह्नित कर संवेदनशील घोषित किया जायेगा. बिहार बोर्ड ने परीक्षा को लेकर निर्देश दिया है कि सुरक्षा के मद्देनजर विद्यालय का भौतिक सत्यापन कर बताये कि परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की गड़गड़ी नहीं हो. संवेदनशील परीक्षा केंद्राें की सूची तैयार कर बोर्ड काे भेजा जा रहा है.
सात केंद्रों पर लगा सीसीटीवी कैमरा : इंटर परीक्षा को लेकर बनाये गये केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगने का कार्य आरंभ हो चुका है. अबतक सात केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जा चुके हैं. डीइओ ने बताया कि मारवाड़ी कॉलेज, बीएन कॉलेज, महादेव सिंह महाविद्यालय, टीएनबी कॉलेजिएट स्कूल, गुरुकुल उच्च विद्यालय, सुखराज राय हाई स्कूल व एसएस बालिका उच्च विद्यालय में सीसीटीवी कैमरे लग चुके हैं. बाकी परीक्षा केंद्रों पर मंगलवार तक कैमरे लग जायेंगे.
वीक्षकों को नियुक्ति पत्र मिलेंगे आज से :इंटर परीक्षा को लेकर वीक्षकों को नियुक्ति पत्र सोमवार से संबंधित विद्यालय में वितरित किया जायेगा. डीइओ ने बताया कि जिले के सभी वीक्षकों काे नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. बीइओ संबंधित विद्यालय के वीक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. वितरण का कार्य सोमवार से ही आरंभ किया जायेगा. सुबह 10.30 बजे बीइओ कार्यालय से नियुक्ति पत्र प्राप्त कर सकते हैं.
परीक्षा केंद्र पर रहेगी कड़ी सुरक्षा
इंटरमीडिएट के परीक्षा केंद्र पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजित करने को लेकर सभी केंद्रों पर जिला पुलिस और होम गार्ड के जवान व अधिकारी की तैनाती की जायेगी. प्रत्येक केंद्र पर कम से कम एक-चार पुलिस बल की व्यवस्था रहेगी. प्रत्येक केंद्र पर मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी. कुछ भी गलत करने वालों को तुरंत पकड़ कर जेल भेज दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें