भागलपुर: सूजागंज बाजार में शुक्रवार को पुराने भवन से निकल कर सामने ही नये भवन में उप डाक घर शिफ्ट कर दिया गया. नये भवन में शिफ्ट करने से पहले महापौर दीपक कुमार भुवानियां ने फीता काट कर उप डाकघर का उद्घाटन किया.
प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर एसकेपी सिन्हा ने बताया कि नये भवन का उप डाकघर पूर्णत: कं प्यूटराइज्ड है. इससे ग्राहकों को लेन-देन में सुविधा होगी. ग्राहकों को बचत खाता, आवर्त्ती जमा, सावधि जमा, मासिक आय स्कीम, लोक भविष्य निधि, किसान विकास पत्र, राष्ट्रीय बचत पत्र व वरिष्ठ नागरिक बचत स्कीम की खुदरा बिक्री पहले से बेहतर होगी.
मौके पर सहायक डाक अधीक्षक विनय कुमार सिंह, महादेव दास, सूजागंज बाजार के उपडाक घर के सहायक पोस्टमास्टर अनिल कुमार सिन्हा, हेड पोस्टऑफिस के डिप्टी पोस्ट मास्टर सुरेश चौधरी, सिस्टम प्रशासक नीरज कुमार निराला आदि उपस्थित थे.