21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साल में चार बार ही मिला है राशन

भागलपुर : पंचायत चुनाव की चर्चा सबौर प्रखंड के फतेहपुर पंचायत में जोर पकड़ने लगी है. लोग अभी से ही मुखिया, पंचायत समिति को चुनने के लिए बहस करने लगे हैं.लोग जहां वर्तमान जन प्रतिनिधि के काम काज का आकलन कर रहे हैं, वहीं समस्याओं से परेशान लोग सोच समझ कर वोट देने की बात […]

भागलपुर : पंचायत चुनाव की चर्चा सबौर प्रखंड के फतेहपुर पंचायत में जोर पकड़ने लगी है. लोग अभी से ही मुखिया, पंचायत समिति को चुनने के लिए बहस करने लगे हैं.लोग जहां वर्तमान जन प्रतिनिधि के काम काज का आकलन कर रहे हैं, वहीं समस्याओं से परेशान लोग सोच समझ कर वोट देने की बात कह रहे हैं. इमामाबाड़ा चौक पर अधिकतर लोगों का कहना था कि पांच साल में मुखिया के चहेतों का विकास हुआ है.

आम लोग आज भी सड़क, नाला, पेयजल, डीलर की धांधली, राशनकार्ड व पेंशन आदि की समस्या से परेशान हैं. डीलर साल में चार बार ही राशन वितरण करता है. बीपीएल को एपीएल बना दिया, इससे आज भी बड़ी संख्या में जरूरत मंद लोगों को इंदिरा आवास नहीं मिला है. दो साल के बाद बोरिंग ठीक हुआ है, लेकिन सब जगह पाइप नहीं बिछने से उसका सही लाभ नहीं मिल रहा है. कई लोग एक ही शौचालय को दिखा पैसा उठा रहे हैं. जरूरतमंद का शाैचालय नहीं बन रहा है. अब भी पंचायत सरकार भवन, मनरेगा भवन, सामुदायिक भवन का अभाव है. इस बार काफी सोच समझ कर वोट करेंगे.

विकास जो हुआ

पंसस फंड से मंसूरी टोला में पीसीसी रोड, पासवान टोला में पीसीसी रोड, इमामबाड़ा चौक रोड का निर्माण किया गया है. कुछ गलियों की सड़कें व नाले का निर्माण किया गया है. एक दर्जन चापाकल लगा, लेकिन आधे चालू हालत में नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें