23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोना-चांदी में उछाल आधा हुआ कारोबार

15 दिनों के दौरान सोना के भाव चार हजार तक चढ़े, तो चांदी के 3500 तक भागलपुर : सोना-चांदी के भाव में उछाल होने एवं लगातार उतार-चढ़ाव होने से सर्राफा बाजार की रौनक थोड़ी फीकी पड़ी है. सर्राफा कारोबारियों की मानें तो सोनापट्टी समेत जिले में सोना-चांदी का कारोबार घटकर आधा हो चुका है. 15 […]

15 दिनों के दौरान सोना के भाव चार हजार तक चढ़े, तो चांदी के 3500 तक

भागलपुर : सोना-चांदी के भाव में उछाल होने एवं लगातार उतार-चढ़ाव होने से सर्राफा बाजार की रौनक थोड़ी फीकी पड़ी है. सर्राफा कारोबारियों की मानें तो सोनापट्टी समेत जिले में सोना-चांदी का कारोबार घटकर आधा हो चुका है. 15 दिन में सोना के भाव 25600 से बढ़कर 28700 तक पहुंच गया, वहीं चांदी के भाव 34500 से बढ़कर 38500 रुपये तक पहुंच गया. सोना-चांदी के भाव में इतने का अंतर बाजार व ग्राहकों के लिए बहुत मायने रखता है. जिला स्वर्णकार संघ के कार्यकारी सचिव विजय साह बताते हैं कि लगन को छोड़ दें, तो सामान्य खरीदारी पर पूरा-पूरा असर पड़ा है.
लगन को लेकर भी जो खरीदारी पहले हो रही थी, वह भी घट गया. कुल मिलाकर कह सकते हैं कि 40 से 50 फीसदी तक कारोबार घट गया है. वहीं दूसरे सर्राफा कारोबारी दीपक सोनी ने बताया कि डॉलर के भाव तेज होने के साथ ही सोना के भाव चढ़ने लगे. साथ ही शेयर मार्केट में मंदी का असर सर्राफा बाजार पर दिखने लगा. सामान्य भाव रहने पर सोना-चांदी की खरीदारी अधिक से अधिक हाे रही थी. जो ग्राहक दो आभूषण खरीदने आते थे, वे नयी डिजाइन देखकर तीसरा अाभूषण भी पसंद कर लेते थे. भाव चढ़ने के साथ ही दो आभूषण की चाह लिये आये ग्राहक खरीदारी में कटौती कर रहे हैं. खासकर 15 दिनों के अंदर में सोना-चांदी के भाव में अधिक से अधिक उतार-चढ़ाव जारी है. लगन के समय भी ग्राहक आभूषण खरीदारी को लेकर सोच रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें