भागलपुर : बांका और बाराहाट स्टेशन के बीच मुरहरा हॉल्ट को स्टेशन का दर्जा मिला. स्टेशन का दर्जा मिलने पर गुरुवार को एरिया मैनेजर आलोक कुमार और सेक्सन टीआइ बीबी तिवारी ने संयुक्त रूप से इसका विधिवत उद्घाटन नारियल फोड़ कर किया गया. वहीं नवीन कुमार को स्टेशन मास्टर के पद पर नियुक्त किया गया. सेक्सन टीआइ श्री तिवारी ने बताया कि हॉल्ट में स्टेशन मास्टर की नियुक्ति का प्रावधान नहीं है.
अब स्टेशन का दर्जा मिला है, तो स्टेशन मास्टर की नियुक्ति भी हो गयी है. इधर, स्टेशन का दर्जा मिलने से यात्रियों की सुविधा में विस्तार हुआ है. यात्रियों को लाइट की सुविधा मिलने लगी है, तो शौचालय का उपयोग कर सकेंगे. पार्किंग की सुविधा मिलने लगी है. प्लेटफॉर्म एक और दो को हाइलेवल किया गया है. क्रॉसिंग की सुविधा हो गयी है. इस सुविधा से ट्रैक खाली होने का ट्रेनों को इंतजार नहीं रहेगा. पहले ट्रैक खाली होने के इंतजार में ट्रेनें बाराहाट या फिर बांका स्टेशन पर ही रुकी रहती थी. मालूम हो कि वर्ष 2006 में मुरहरा हॉल्ट बना था.