कई थाना क्षेत्रों में मंगलवार को भी सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन किया गया
Advertisement
मंगलवार को भी विसर्जन, होगी प्राथमिकी
कई थाना क्षेत्रों में मंगलवार को भी सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन किया गया लाइसेंस जारी करने के समय सोमवार को विसर्जन करना अनिवार्य किया गया था भागलपुर : सरस्वती पूजा में पुलिस द्वारा जारी किये गये लाइसेंस में अंकित शर्तों का उल्लंघन कर मंगलवार को प्रतिमा का विसर्जन करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज की […]
लाइसेंस जारी करने के समय सोमवार को विसर्जन करना अनिवार्य किया गया था
भागलपुर : सरस्वती पूजा में पुलिस द्वारा जारी किये गये लाइसेंस में अंकित शर्तों का उल्लंघन कर मंगलवार को प्रतिमा का विसर्जन करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. मंगलवार को कई थाना क्षेत्रों में प्रतिमा का विसर्जन किया गया. पूजा के लिए जारी किये गये लाइसेंस में अंकित शर्तों के अनुसार प्रतिमा का विसर्जन हर हाल में सोमवार को कर लेना था. कई पूजा समितियों ने इस शर्त को नहीं माना.
मंगलवार को जहां कहीं भी प्रतिमा का विसर्जन किया गया वहां का वीडियो पुलिस द्वारा तैयार किया गया है. पुलिस जवानों ने विसर्जन के लिए जाते लोगों का फोटो भी किया है. मंगलवार को प्रतिमा विसर्जन में शामिल लोगों की पहचान कर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. इसके साथ ही जिन पूजा समितियों ने लाइसेंस की शर्तों को नहीं माना है उन्हें भविष्य में लाइसें जारी नहीं करने की बात पुलिस अधिकारी ने कही है. इधर जिले में विभिन्न स्थानों पर विद्यादायिनी मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा. इससे पहले विभिन्न स्थानों पर वैदिक विधि-विधान से मां की पूजा-अर्चना एवं आरती की गयी. डीजे, बैंड बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गयी. शहर के विभिन्न मार्गों में डीजे का शोर व युवाओं की धमा-चौकड़ी जारी रही.
मोहद्दीनगर की मां सरस्वती की विशाल प्रतिमा देखते ही बन रही थी. विसर्जन शोभायात्रा को पूरे शहर में भ्रमण कराया गया. वहीं सिकंदरपुर पान हाट परिसर में स्थापित सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन मिरजानहाट स्थित नौनी बाबू तालाब में कर दिया गया. विसर्जन शोभायात्रा का संचालन पार्षद सदानंद मोदी ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement