भागलपुर: कोयली, जगदीशपुर निवासी कल्लर तांती के लिए मंगलवार की सुबह अमंगल साबित हुआ. कल्लर के दो बेटे को स्कूल जाने के दौरान ट्रैक्टर ने कुचल दिया जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है. घटना लोदीपुर थाना क्षेत्र के खुटाहा बहियार के केदार यादव के बगीचा के पास की है. घटना से आक्रोशित लोगों ने ट्रैक्टर को उलट दिया और तोड़-फोड़ की. मृतक पांडव तांती (12) श्री राम कृष्ण विवेकानंद विद्यापीठ, बागबाड़ी में कक्षा यूकेजी में पढ़ता था.
घायल उसका बड़ा भाई सिपिन कुमार (16) भी उसी स्कूल में कक्षा पहली में पढ़ता है. साइकिल से स्कूल जाने के दौरान यह घटना हुई. कल्लर तांती पेशे से दिहाड़ी मजदूर है और उसे छह पुत्र व दो पुत्री हैं, लेकिन पांडव की मौत से अब पांच पुत्र ही बचे. घटना की सूचना मिलते ही लोदीपुर थानाध्यक्ष रंधीर कुमार सिंह, बबरगंज थानाध्यक्ष निर्मल कुमार मौके पर पहुंचे और घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. साथ ही ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक भागने में सफल रहा.
कैसे हुई घटना
घायल सिपिन कुमार ने बताया कि वह अपने छोटे भाई के साथ स्कूल जा रहा था. सिपिन साइकिल चला रहा था और पांडव पीछे बैठा था. सुबह आठ बजे खुटाहा बहियार के पास पीछे से बालू लदे एक ट्रैक्टर ने साइकिल में ठोकर मार दी. इससे दोनों गिर गये और पांडव ट्रैक्टर के पहिये के नीचे आ गया. आनन-फानन में उधर से गुजर रहे स्कूल वैन से दोनों को इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच लाया गया, जहां डॉक्टर ने पांडव को मृत घोषित कर दिया.