इससे पहले भी दिया गया था निर्देश, नहीं हटा कूड़ा डंपिंग जोन
Advertisement
कूड़ा देख भड़के एडीआरएम,अधिकारियों को लगायी फटकार
इससे पहले भी दिया गया था निर्देश, नहीं हटा कूड़ा डंपिंग जोन भागलपुर : एडीआरएम सुब्रत सरकार ने निरीक्षण के दौरान आरपीएफ पोस्ट के ठीक नजदीक कूड़ा डंपिंग जोन को देखा, तो रेलवे अधिकारियों पर भड़क उठे. उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों काे जम कर फटकारा. उन्होंने आइओडब्ल्यू के इंजीनियर से यह करार कराया कि […]
भागलपुर : एडीआरएम सुब्रत सरकार ने निरीक्षण के दौरान आरपीएफ पोस्ट के ठीक नजदीक कूड़ा डंपिंग जोन को देखा, तो रेलवे अधिकारियों पर भड़क उठे. उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों काे जम कर फटकारा. उन्होंने आइओडब्ल्यू के इंजीनियर से यह करार कराया कि 22 फरवरी तक यहां से कूड़ा डंपिंग जोन हटाया जायेगा. अब तक चार अफसर निरीक्षण करने आये और सब ने कूड़ा डंपिंग जोन हटाने का निर्देश दिया. इसके बावजूद आरपीएफ पोस्ट के नजदीक कूड़ा डंपिंग जोन है. कूड़ा डंपिंग जोन आरएमएस के नजदीक पानी टंकी के पास शिफ्ट होना है.
वर्तमान में जहां कूड़ा डंपिंग जोन है, वहां स्टेशन के लिए प्रवेश द्वार बनना है. योजना को स्वीकृति मिल चुकी है. एडीआरएम जमालपुर से दानापुर इंटरसिटी से आये और शाम में आनंद विहार-मालदा एक्सप्रेस से मालदा वापस हुए. इस बीच उन्होंने जीआरपी थाना के नजदीक बन रहे शव गृह की जांच की. काम बंद देख यहां भी बिफरे और आइओडब्ल्यू के इंजीनियर से पूछताछ की. इंजीनियर ने जबाव दिया कि फंड नहीं है. मौके पर एडीआरम ने श्रेथा इंटरप्राइजेज के साकेत कुमार से निर्माण में होने वाली दिक्कत के बारे में पूछा, तो उन्होंने जवाब दिया कि कार्य के उपलब्धता के आधार पर मिलने वाली राशि 20 से 25 लाख रुपये फंसा है. एडीअारएम ने हेडक्वार्टर से फंड निर्गत करने का भरोसा दिलाया, तो ठेकेदार ने 29 जनवरी तक निर्माण कार्य पूरा करने की बात स्वीकार की. एडीआरएम ने रेलवे स्वास्थ्य केंद्र, प्लेटफॉर्म, प्रथम श्रेणी महिला व पुरुष प्रतीक्षालय, सेकेंड क्लास प्रतीक्षालय, रेलवे बस स्टैंड, पोर्टिको आदि जगहों का निरीक्षण किया. एडीआरएम के साथ स्टेशन सुपरिटेंडेंट ओंकार प्रसाद, मुख्य यार्ड प्रबंधक डीसी झा, सीनियर डीएमओ सत्येंद्र प्रसाद आदि साथ थे.
शुरू होगा शेड निर्माण. यात्रियों की सेवा-सुविधा को लेकर एबुलेंस और रिक्शा रखने के लिए रेलवे से मिली जगह पर शेड निर्माण कराने की मांग रेल यात्री संघ द्वारा एडीएआरएम से की गयी. एडीआरएम ने उस जगह पर शेड निर्माण कराने का परमिशन दिया. शेड निर्माण का कार्य जल्द शुरू होगा.
सफाई एजेंसी का स्टोर बनेगा. पार्सल और बुकिंग काउंटर के बीच खाली जगह पर नयी सफाई एजेंसी का स्टोर बनेगा. निरीक्षण के दौरान एडीआरएम ने परमिशन दिया.
रेलवे अस्पताल की व्यवस्था का लिया जायजा. निरीक्षण के दौरान एडीआरम रेलवे अस्पताल पहुंचे और यहां की व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने पीएमइ रूम, एपीएमइ स्केल-2 का निरीक्षण किया. एपीएमइ स्केल-2 में रखे आकस्मिक दुर्घटना पर इस्तेमाल होनेवाले कीट को देखा. इसके बाद ऑवजर्वेशन (महिला व पुरुष), डिस्पेंसरी आदि की व्यवस्था की जांच की. मौके पर सीनियर डीएमओ सत्येंद्र प्रसाद सहित कई अधिकारी थे.
एडीआरएम ने पीड़िता का जाना हाल. निरीक्षण के दौरान एडीआरम ने रेलवे अस्पताल में भरती पीड़ता का हाल जाना और उन्हें कार्रवाई कराने का भरोसा दिलाया. दरअसल, दो बहनों के बीच हुई मारपीट की घटना में एक बहन पिंकी मरांडी गंभीर हो गयी है, जिसे इलाज के लिए रेलवे अस्पताल में भरती किया गया है. पीड़िता सिंगनलमैन एके मरांडी की पुत्री है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement