18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर हाल में करना होगा नो इंट्री व्यवस्था का पालन

कहलगांव : कहलगांव के अरुणाभ चंद्र वर्मा सोमवार की सुबह शहर के आखिरी छोर पर एनएच 80 स्थित चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. चेक पोस्ट पर तैनात सैफ जवानों को उन्होंने नो इंट्री का हरहाल में अनुपालन कराने का निर्देश दिया. उन्होंने ओवरलोड ट्रकों को किसी भी शर्त पर आगे नहीं बढ़ने देने […]

कहलगांव : कहलगांव के अरुणाभ चंद्र वर्मा सोमवार की सुबह शहर के आखिरी छोर पर एनएच 80 स्थित चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. चेक पोस्ट पर तैनात सैफ जवानों को उन्होंने नो इंट्री का हरहाल में अनुपालन कराने का निर्देश दिया. उन्होंने ओवरलोड ट्रकों को किसी भी शर्त पर आगे नहीं बढ़ने देने तथा सक्षम पदाधिकारी को सूचित करने को कहा.

एसडीओ ने शिवनारायणपुर स्थित बैरियर पर तैनात दंडाधिकारी को भी विशेष दिशानिर्देश दिते हुए नो इंट्री का अनुपालन कराने को कहा. प्रभात खबर के सोमवार के अंक में प्रकाशित पुलिस गश्ती दल ने पैसे वसूल कर ट्रक बढ़ाने की दे दी छूट शीर्षक खबर प्रमुखता से प्रकाशित हुई थी. इस पर संज्ञान लेते हुए एसडीओ ने शहर के प्रवेश स्थल शमशान घाट मोड़ के पास पहुंच कर सैफ जवानों से जानकारी ली.

एसडीओ ने कहा : चेक पोस्ट से लौटने के बाद एसडीओ ने बताया कि सुबह पांच बजे से शाम सात बजे तक गिट्टी लदे ट्रकों को कहलगांव की ओर जाने की इजाजत किसी भी शर्त पर नहीं दी जायेगी. ट्रक चालकों को हर हाल में नो इंट्री व्यवस्था का पालन करना होगा.
उन्होंने कहा कि गिट्टी लदे वैसे ट्रक जो शाम पांच बजे से पूर्व शिवनारायणपुर बैरियर से निकल जाते हैं और लगभग 12 किमी दूरी तय कर कहलगांव चेक पोस्ट तक पहुंच जाते हैं, उन्हें धीरे-धीरे भागलपुर की ओर जाने की अनुमति दी जायेगी. इसका मकसद छोटी गाड़ियों व आमजनों को जाम से निजात दिलाना है. मंगलवार से एनएच 80 पर घूम-घूम कर लाउडस्पीकर से पीरपैंती से घोघा के बीच सूचना प्रसारित की जायेगी कि ट्रक चालक नो इंट्री व्यवस्था का अनुपालन करें . ओवरलोड गाड़ी न चलायें. पकड़े जाने पर दंडित किये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें