18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर आयोजित

भागलपुर : लायंस क्लब के लायन सेवा केंद्र हड़ियापट्टी में अष्टम मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में रोगियों को दवा, काला चश्मा, भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था की गयी है. शिविर के संयोजक लायंस सत्यनारायण पोद‍्दार, लायंस डॉ पंकज टंडन, लायन पुरुषोत्तम गुप्ता ने बताया कि 160 रोगियों के आंख, शुगर व रक्तचाप […]

भागलपुर : लायंस क्लब के लायन सेवा केंद्र हड़ियापट्टी में अष्टम मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में रोगियों को दवा, काला चश्मा, भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था की गयी है. शिविर के संयोजक लायंस सत्यनारायण पोद‍्दार, लायंस डॉ पंकज टंडन, लायन पुरुषोत्तम गुप्ता ने बताया कि 160 रोगियों के आंख, शुगर व रक्तचाप की जांच की गयी. इनमें 110 लोगों को ऑपरेशन के लिए चुना गया है. इसका आयोजन अंधा निवारण समिति के सहयोग से किया जा रहा है.

सेवा केंद्र के चेयरमैन ने बताया कि अब तक 617 रोगियों का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया. शिविर में मनोज शर्मा, आत्माराम झुनझुनवाला, अशाेक मंडल, रिजनल चेयरमैन व लियो ने सहयोग किया.

जपा की बैठक
भागलपुर. नाथनगर नुरपुर कार्यालय में जिला जन अधिकार पार्टी की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार आलोक ने की. 17 फरवरी को भागलपुर रेल चक्का जाम किया जायेगा. बैठक में इरिमी कॉलेज जमालपुर को चालू करने, भागलपुर में रेल मंडल कार्यालय अविलंब निर्माण कराने, भागलपुर से पीरपैंती एनएच – 80 एवं भागलपुर से हसडीहा और भागलपुर से नवगछिया जीरोमाईल रोड का अविलंब निर्माण कार्य शुरू कराने, नाथनगर रेलवे ओवरब्रीज बनाने सहित सबौर कृषि विश्वविद्यालय में हुए घोटाले की सीबीआई जांच कराने की मांग की.
प्रदेश अध्यक्ष चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि उपरोक्त विषय पर गांव-गांव जाकर व्यापक आंदोलन की रूपरेखा तय की जायेगी. मौके पर सूरज कुमार, चंद्रशेखर आजाद, नवीन कुमार, रूपरेखा कुमार, सुमन कुमार, मनीष कुमार, डॉ अजय कुमार, मो फिरोजमांझी आदि मौजूद थे.
ऋतुराज वसंत पर परिचर्चा
भागलपुर. आर्य समाज मंदिर, दीपनगर में ऋतुराज वसंत के आगमन पर परिचर्चा हुई. इससे पहले विशेष हवन यज्ञ हुआ. मौके पर दयाशंकर त्रिवेदी, शांति रमन, मुकेश शर्मा, संजय कुमार, रवींद्र पासवान, डॉ अमित कुमार, सविता देवी आदि उपस्थित थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें