17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैट को लेकर सांसद से मिले व्यापारी

वैट लगने से कपड़ा व्यवसायी हो रहे चिंतित, व्यवसाय बदलने के लिए हो रहे मजबूर भागलपुर : टेक्सटाइल्स चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष गिरधारी केजरीवाल के नेतृत्व में व्यवसायियों का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल से मिला व वैट से व्यापारी और ग्राहक को होने वाली परेशानी की जानकारी दी. उन्होंने […]

वैट लगने से कपड़ा व्यवसायी हो रहे चिंतित, व्यवसाय बदलने के लिए हो रहे मजबूर

भागलपुर : टेक्सटाइल्स चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष गिरधारी केजरीवाल के नेतृत्व में व्यवसायियों का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल से मिला व वैट से व्यापारी और ग्राहक को होने वाली परेशानी की जानकारी दी. उन्होंने वैट के विरोध में 15 फरवरी को चलाये जा रहे हस्ताक्षर अभियान के उद्घाटन में आने की अपील की.
एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुनील जैन ने कहा कि पूरे भारत में कपड़े पर कही भी वैट नहीं है, लेकिन बिहार में यह लागू हो गया है, इससे कपड़ा व्यवसायी काफी चिंतित हैं और व्यवसाय बदलने को मजबूर हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि कुछ माह में जीएसटी आने की तैयारी है. ऐसे में वैट लगाये जाने से अनावश्यक कागजी कारवाई होगी.
सांसद ने प्रतिनिधिमंडल को सकारात्मक आश्वासन दिया और मांग को सरकार के समक्ष रखने का भरोसा दिया. उन्होंने हस्ताक्षर अभियान में भी आने की बात कही. एसोसिएशन ने कहा कि हस्ताक्षर अभियान 15 फरवरी को वेरायटी चौक पर होगा. मौके पर गिरधारी, प्रकाश चोखानी, युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव, जिला अध्यक्ष तिरुपति नाथ, मो चाँद आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें