भागलपुर : राष्ट्रीय कृमि दिवस पर जिले के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर करीब आठ लाख बच्चों को एलबेंडाजोल की दवा खिलायी व पिलायी गयी. मध्य विद्यालय बरहपुरा में अभियान का उद्घाटन डीडीसी अमित कुमार ने किया. मौके पर डीडीसी ने कहा कि पूरे जिले में बुधवार को 1 से 19 साल तक की आयु के बच्चों को एलबेंडाजोल की दवा दी जायेगी. उन्होंने कहा कि एलबेंडाजोल की खुराक देने से बच्चों में खून की कमी रुकेगी और पोषण स्तर में भी सुधार होगा.
सिविल सर्जन डाॅ विजय कुमार ने बताया राष्ट्रीय कृमि दिवस पर बुधवार को जिन बच्चों को एलबेंडाजोल की खुराक किसी कारण नहीं मिल सका, तो 15 फरवरी को छूटे बच्चों को दवा पिलायी जायेगी. मौके पर एसीएमओ, डीआइओ, डीपीएम आदि मौजूद थे.