काम में अनियमितता बरतने का लगाया आरोप
Advertisement
ग्रामीणों ने स्कूल भवन की ढलाई रोकी
काम में अनियमितता बरतने का लगाया आरोप घोघा : घोघा पंचायत के मिर्जापुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय भवन की ढलाई का काम ग्रामीणों ने रोक दिया है. ग्रामीणों का आरोप है कि निर्धारित मानक के अनुसार मेटेरियल नहीं दी जा रही थी. ग्रामीण पप्पू मंडल, प्रकाश मंडल, मुनिलाल मंडल ने कहा कि सीमेंट-बालू के मिश्रण […]
घोघा : घोघा पंचायत के मिर्जापुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय भवन की ढलाई का काम ग्रामीणों ने रोक दिया है. ग्रामीणों का आरोप है कि निर्धारित मानक के अनुसार मेटेरियल नहीं दी जा रही थी. ग्रामीण पप्पू मंडल, प्रकाश मंडल, मुनिलाल मंडल ने कहा कि सीमेंट-बालू के मिश्रण मे गड़बड़ी थी. साथ ही छड़ भी ज्यादा दूरी पर लगाये गये थे. ग्रामीणों ने कहा कि यहां हमारे बच्चे पढ़ते हैं. जिस तरह का काम कराया जा रहा था, उससे छत कमजोर हो जायेगी,
जो बच्चों के जीवन के लिए भी खतरा हो सकती है. काम रोके जाने की सूचना पर सीआरसी उमेश सिंह, सचिव रचना देवी व घोघा पंचायत के मुखिया गया मंडल कार्यस्थल पर पहुंचे. इन लोगों ने निरक्षण किया, तो ग्रामीणों की शिकायत सही मिली. सचिव रचना देवी ने कहा कि उन्होंने भी कार्य में अनियमितता के बारे में प्रधानाध्यापक से बात की थी. प्रधानाध्यापक और जेइ की मिलीभगत से यहां घटिया काम कराया जा रहा है.
इस दौरान इन लोगों ने स्कूल का भी निरीक्षण किया, तो दो ही शिक्षक उपस्थित मिले. इससे ग्रामीण और आक्रोशित हो गये. देर शाम तक काम बाधित ही था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement