भागलपुर : डीपीओ स्थापना ज्योति कुमार ने आठ फरवरी को उर्दू मवि भीखनपुर का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में शिक्षिका आभा कुमारी अनुपस्थित थी. डीपीओ ने शिक्षिका व प्रभारी प्रधानाध्यापिका से तीन दिनों में स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया. डीपीओ ने बताया कि शिक्षिका कुमारी विशेष अवकाश पर थी.
इसके पूर्व भी उन्होंने विशेषावकाश लिया था. एक सप्ताह बाद विशेषावकाश नियम विरूद्ध है. स्पष्टीकरण की समीक्षा तक वेतन भुगतान पर रोक लगा दी गयी है. प्रतिनियुक्त शिक्षिका सरीता कुमारी को डीइओ के निर्देश पर प्रतिनियुक्त किया गया था, जिसे क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक के निर्देशानुसार तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गयी है. मूल विद्यालय में योगदान देने के बाद उन्हें वेतन देय होगा. वर्तमान में यह एक जर्जर छत के नीचे संचालित हो रहा है. प्रधानाध्यापक को अविलंब जर्जर छत के नीचे पढ़ाई कर रहे छात्रों को हटाकर दूसरे कक्ष में करने का निर्देश दिया है.