25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीसरे दिन भी हड़ताल जारी बीएसएनएल

भागलपुर : बीएसएनएल में कर्मचारियों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही. मंगलवार को कर्मचारी समय से पहुंचे, मगर काम नहीं किया. टेलीफोन भवन के सामने धरना पर बैठ गये और प्रबंधन के विरुद्ध नारेबाजी की. कर्मचारियों को एनएफटीइ यूनियन का सहयोग रहा. इधर, बीएसएनएल का दफ्तर पुलिस की सुरक्षा में खुला रहा. बहिष्कार किये […]

भागलपुर : बीएसएनएल में कर्मचारियों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही. मंगलवार को कर्मचारी समय से पहुंचे, मगर काम नहीं किया. टेलीफोन भवन के सामने धरना पर बैठ गये और प्रबंधन के विरुद्ध नारेबाजी की. कर्मचारियों को एनएफटीइ यूनियन का सहयोग रहा. इधर, बीएसएनएल का दफ्तर पुलिस की सुरक्षा में खुला रहा.

बहिष्कार किये जाने से कामकाज प्रभावित रहा. बता दें कि एसडीओ टेलीफोन द्वारा ज्वाइंट सेक्रेटरी काली प्रसाद यादव पर एससी/एसटी थाने में एफआइआर दर्ज कराया गया है, जिसकी वापसी को लेकर कर्मचारियों ने काम का बहिष्कार किया है. कर्मचारियों के आंदोलन में एफनटीओ व बीएसएनएल इंप्लाइज यूनियन का साथ नहीं है.

यूनियन के जिला सचिव वीएन द्विवेदी के अनुसार भागलपुर के मुद्दे पर यूनियन के प्रांतीय मंत्री और महामंत्री दिल्ली से पटना पहुंचे और सीजीएम से मिले. प्रांतीय मंत्री और महामंत्री ने बात की, जिस पर सीजीएम का कहना रहा कि महाप्रबंधक से बात करेंगे. मामले का समझौता करायेंगे.
यूनियन के प्रांतीय मंत्री और महामंत्री ने सीजीएम को अवगत कराया कि महाप्रबंधक ही पार्टी बन जाये, तो इसमें कर्मचारी क्या करेंगे. कर्मचारी समझौता करने के लिए तैयार हैं, मगर महाप्रबंधक जिद पर अड़े हैं कि बात नहीं करेंगे. कर्मचारियों द्वारा बुधवार को समझौते के लिए हाथ बढ़ायेंगे. यह जानकारी यूनियन के जिला सचिव वीएन द्विवेदी ने दी. उन्हाेंने बताया कि महाप्रबंधक को बुधवार को लिखित दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें