भागलपुर: मर्ज बढ़ता गया, ज्यों-ज्यों दवा की. यह वाक्य इन दिनों जिला कांग्रेस कमेटी को परिभाषित करने के लिए काफी है. दो दिन पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी की घोषणा की गयी. कमेटी में 98 पदाधिकारियों को स्थान दिया गया. इस जंबो कमेटी की चर्चा जहां अन्य राजनीतिक दलों में भी है, वहीं इसको लेकर कांग्रेस में अंतर्कलह भी शुरू हो गया है. कमेटी में पद मिलने के बावजूद कुछ पुराने कार्यकर्ता इससे नाराज दिख रहे हैं और वह पद से अपना इस्तीफा भी देने का मन बना चुके हैं.
जिला कांग्रेस की जंबो कमेटी में 27 उपाध्यक्ष, 40 महासचिव, 28 सचिव व तीन संगठन सचिव बनाये गये हैं. इसके पीछे पुराने कांग्रेसियों का यही कहना है कि इसमें जिला में चल रही गुटबाजी को समाप्त करने की कवायद की गयी है, लेकिन इस कवायद से गुटबाजी को और हवा मिल रही है. जिला अध्यक्ष तालिब अंसारी खुद इससे नाराज दिखते हैं और इसको लेकर प्रदेश नेतृत्व के समक्ष भी आपत्ति दर्ज कराने की बात की जा रही है. पूछने पर जिला अध्यक्ष श्री अंसारी कहते हैं कि प्रदेश अध्यक्ष ने कमेटी का गठन किया है. पूर्व में उनसे कमेटी के लिए नामों की सूची मांगी गयी थी और उन्होंने 30 अक्तूबर को ही सूची भेज दी थी. इस सूची से कुछ नाम हटाये गये तो कई नाम जोड़े भी गये हैं. इस सूची को जारी करने से पूर्व उनसे किसी प्रकार का मंतव्य नहीं लिया गया. उन्होंने कहा कि कमेटी में सभी को स्थान देने का प्रयास किया गया है.
इतनी बड़ी कमेटी बनाने के बावजूद यदि किसी को नाराजगी है तो सीधे प्रदेश अध्यक्ष से संपर्क करें. इससे उनकी भी नाराजगी सीधे तौर पर जाहिर हो रही है. कांग्रेस के पुराने दिग्गजों का मानना है कि इस कमेटी से प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण सिंह कुशवाहा के चहेते युवाओं को ज्यादा तरजीह दी गयी है. इसी बात से दूसरे गुट नाराज हैं, क्योंकि भागलपुर लोकसभा क्षेत्र से टिकट की दौड़ में दो-तीन दावेदार हैं और इस नयी कमेटी से श्री कुशवाहा ज्यादा मजबूत होंगे.
युवाओं को तरजीह
नयी कमेटी को लेकर कार्यकर्ताओं में असंतोष व गुटबाजी के सवाल पर भागलपुर लोक सभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष संजय राणा ने कहा कि इससे गुटबाजी समाप्त होगी. नयी कमेटी में सभी सक्रिय कार्यकर्ता को स्थान दिया गया है और समय के अनुरूप युवाओं में इसमें विशेष तरजीह दी गयी है, जो कि कांग्रेस की नीति भी है कि युवाओं को काम, बुजुर्गो को आराम.
नयी कमेटी में कोई भी नये लोग नहीं शामिल किये गये हैं. युवा चेहरे होने के कारण कुछ लोगों को भ्रम जरूर हो रहा है, लेकिन पदाधिकारी बनने वाले अधिकांश युवाओं की पृष्ठभूमि युवा कांग्रेस की रही है. श्री राणा ने कहा कि बहुत दिनों बाद जिला में इतनी अच्छी कमेटी बनी है. इसमें हर क्षेत्र व विधानसभा क्षेत्र से प्रतिनिधित्व दिया गया है.