21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड़ताल के बाद मिला वेतन

भागलपुर: सदर अस्पताल में 102 एंबुलेंस सेवा के कर्मचारियों ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को हड़ताल की. हड़ताल के बाद 102 एंबुलेंस सेवा देने वाली कंपनी के पदाधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और उन्होंने तत्काल कर्मचारियों को एक माह का वेतन दिया. साथ ही उन्होंने 30 दिसंबर तक तीन माह का वेतन और […]

भागलपुर: सदर अस्पताल में 102 एंबुलेंस सेवा के कर्मचारियों ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को हड़ताल की. हड़ताल के बाद 102 एंबुलेंस सेवा देने वाली कंपनी के पदाधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और उन्होंने तत्काल कर्मचारियों को एक माह का वेतन दिया. साथ ही उन्होंने 30 दिसंबर तक तीन माह का वेतन और निर्गत करने का आश्वासन दिया. इस आश्वासन के बाद ही कर्मचारियों ने हड़ताल स्थगित की.

विदित हो कि जिला में 102 एंबुलेंस सेवा के 17 एंबुलेंस कार्यरत हैं और इन पर चालक सहित कुल 74 कर्मचारी कार्यरत हैं. पिछले कई माह से वेतन नहीं मिलने के कारण कर्मचारियों ने पूर्व में ही हड़ताल की घोषणा कर रखी थी. सोमवार को सुबह सभी कर्मचारी सदर अस्पताल के प्रांगण में एकत्रित हुए और अपनी मांगों को लेकर धरना दिया. कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें जुलाई माह से वेतन नहीं मिला है.

साथ ही उन्हें पीएफ, इएसआइ व इंश्योरेंस आदि के संबंध में भी कोई जानकारी नहीं है. इसको लेकर उन्होंने पूर्व में सिविल सजर्न से लेकर डीएम तक आवेदन चुके हैं, लेकिन कहीं कोई कार्रवाई नहीं होने के बाद वह हड़ताल करने के लिए बाध्य हुए. हड़ताल की सूचना मिलते ही 102 एंबुलेंस सेवा देनेवाली कंपनी के जिला प्रबंधक आरबी खान तत्काल मौके पर पहुंचे और उन्होंने बताया कि सभी का एक माह का वेतन उनके खाते में हस्तांतरित कर दिया गया है. साथ ही 18 व 30 दिसंबर को भी एक-एक माह का वेतन उनके खाते में चला जायेगा. उनके इस आश्वासन पर कर्मचारी फिलहाल हड़ताल स्थगित करते हुए काम पर वापस लौट गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें