Advertisement
पीतल को सोना बता कर ठग लिये पैसे,पकड़ा गया
भागलपुर : शुक्रवार को दोपहर लगभग तीन बजे डिक्सन मोड़ के पास लोदीपुर थाना क्षेत्र के अगरपुर के रहने वाले जुगल कुमार को पीतल पर सोने का पानी चढ़ा तार दिखा कर 1500 रुपये ठग लिया गया. जुगल से पैसे ठगने वाला नाथनगर के हरिदासपुर के बबलू पोद्दार को लोगों ने पकड़ लिया. उसकी पिटाई […]
भागलपुर : शुक्रवार को दोपहर लगभग तीन बजे डिक्सन मोड़ के पास लोदीपुर थाना क्षेत्र के अगरपुर के रहने वाले जुगल कुमार को पीतल पर सोने का पानी चढ़ा तार दिखा कर 1500 रुपये ठग लिया गया. जुगल से पैसे ठगने वाला नाथनगर के हरिदासपुर के बबलू पोद्दार को लोगों ने पकड़ लिया.
उसकी पिटाई की गयी और पुलिस के हवाले कर दिया गया. जुगल ने बताया कि उसके सामने से बबलू ने नीचे गिरा गुलाबी रंग के कागज में लपेटा हुआ वह तार उठाया और उसे दिखा कर बोला कि यह कीमती सोना है. जुगल ने अपने पास के पंद्रह सौ रुपये उसे देकर वह ले लिया. उसी समय एक लड़का वहां आया और बबलू के बारे में बताया कि वह ठग है. यह सुनते ही बबलू भागने लगा. उसे लोगों ने पकड़ लिया. उसे पुलिस के हवाले किया पर जुगल के पंद्रह सौ रुपये उसके पास से नहीं मिला. बबलू का कहना है कि वह दौड़ते हुए गिर गया था जिससे उसके पास से पैसा कहीं गिर गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement