17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 से अधिकारियों को मिलेगा प्रशिक्षण

भागलपुर : पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी शुरू हो गयी है. इसी क्रम में अप्रैल और मई में होनेवाले पंचायत चुनाव के लिए राज्य सरकार ने प्रेक्षक तैनात करने के लिए 215 अधिकारियों की सूची राज्य निर्वाचन आयोग को सौंप दी है. सामान्य प्रशासन विभाग ने राज्य निर्वाचन आयोग को तीन श्रेणियाें […]

भागलपुर : पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी शुरू हो गयी है. इसी क्रम में अप्रैल और मई में होनेवाले पंचायत चुनाव के लिए राज्य सरकार ने प्रेक्षक तैनात करने के लिए 215 अधिकारियों की सूची राज्य निर्वाचन आयोग को सौंप दी है. सामान्य प्रशासन विभाग ने राज्य निर्वाचन आयोग को तीन श्रेणियाें के अधिकारियों की सूची सौंपी है. सूची में विभिन्न विभागों में तैनात और जिलों में तैनात अधिकारियों के नाम शामिल हैं.

राज्य सरकार ने जो सूची सौंपी है, उनमें 127 उपसचिव, 42 संयुक्त सचिव और 50 एडीएम स्तर के अधिकारी शामिल हैं. प्रशिक्षण के बाद चुनाव आयोग इन अधिकारियों को पंचायत चुनाव में प्रेक्षक के रूप में तैनात करेगा. इन अधिकारियों को अब पंचायत राज विभाग की ओर से सभी 215 अधिकारियों को कुशलतापूर्ण चुनाव कराने के लिए कार्यशाला के जरिए प्रशिक्षण देगा. दूसरी ओर, पंचायत चुनाव कराने के लिए भागलपुर जिले के लिए करीब 60 करोड़ और प्रत्येक मतदान केंद्र के लिए करीब 50 हजार रुपये का आवंटन किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें