भागलपुर : भागलपुर रेलवे स्टेशन की बिजली गुरुवार को दिन में कई बार कटी. बड़ी कटौती दोपहर 12 बजे से दो बजे तक हुई. इस दौरान रेलवे का पूछताछ केंद्र ठप रहा. इसकी सूचना कर्मचारियों ने स्टेशन सुपरिटेंडेंट ओंकार प्रसाद को दी. स्टेशन सुपरिटेंडेंट ने पड़ताल की, तो सीनियर इंजीनियरिंग सेक्शन के इंजीनियर ने बताया कि वाइरिंग का काम चल रहा है. पूछताछ केंद्र ठप रहने से कौन ट्रेन कितने नंबर प्लेटफॉर्म पर आ रही है, इसकी घोषणा नहीं हो सकी.
इससे यात्रियों में अफरातफरी रही. जिस समय बिजली कटी थी, उस वक्त धुलियान पैसेंजर के आने का समय था. घोषणा नहीं होने पर यात्रियों में संशय की स्थिति बनी रही कि धूलियान पैसेंजर कितने नंबर प्लेटफॉर्म पर आ रही है. सही जानकारी नहीं मिलने से यात्रियों को असुविधा हुई. टिकट काउंटर का काम भी प्रभावित : बिजली बंद रहने से रेलवे के कई विभागीय कार्य ठप रहे. कुछ देर के लिए बुकिंग काउंटर व जेनरल टिकट काउंटर भी प्रभावित हुए.
इस दौरान टिकट खिड़की पर लंबी लाइन थी. टिकट लेनेवालों में अफरातफरी मची रही. यात्रियों की लंबी लाइन और काउंटर प्रभावित रहने से टिकट लेने में ज्यादा समय लगा.