18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुनेश्वर बाबू के निधन पर शोक सभा, दी श्रद्धांजलि

कहलगांव : कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष तथा वर्तमान में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य मुनेश्वर प्रसाद सिंह की लंबी बीमारी के कारण गुरुवार को पटना में निधन हो गया. कहलगांव प्रखंड अध्यक्ष मो शहबाज आलम मुन्ना ने कहा कि मुनेश्वर बाबू के निधन से कांग्रेस पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है. […]

कहलगांव : कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष तथा वर्तमान में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य मुनेश्वर प्रसाद सिंह की लंबी बीमारी के कारण गुरुवार को पटना में निधन हो गया. कहलगांव प्रखंड अध्यक्ष मो शहबाज आलम मुन्ना ने कहा कि मुनेश्वर बाबू के निधन से कांग्रेस पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है. मदन मोहन सिंह, भोला प्रसाद साह, सरवर खां, अमीन मंडल, आनंदी यादव, ब्रजभूषण मंडल, दीपनारायण पासवान, अरुण गुप्ता, नागेंद्र मंडल, प्रवीण राणा, विजय सिंह, श्रवण सिंह आदि ने शोक प्रकट किया.

विधायक ने जताया शोक: विधायक सदानंद सिंह ने कहा मुनेश्वर बाबू के निधन से मैं अत्यंत मर्माहत हूं. मुनेश्वर बाबू सिर्फ शिक्षाविद ही नहीं बल्कि एक अच्छे प्रशासक भी थे. पीरपैंती के पूर्व विधायक अंबिका प्रसाद ने कहा कि मुनेश्वर बाबू मेरे मित्र व सहपाठी भी थे. उनके निधन से मुझे व्यक्तिगत क्षति हुई है. चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष कमल कुमार टेकरीवाल, अशाेक खेमका, लायंस क्लब के अध्यक्ष जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता, राजेश कुमार सिंह आदि ने भी शोक प्रकट किया है.
पीरपैंती. प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित कर मुनेश्वर प्रसाद सिंह को श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर पूर्व जिप अध्यक्ष डॉ शंभू दयाल खेतान, वशिष्ट मुनी तिवारी, वरीय राजद नेता प्रणव कुमार उर्फ पप्पू यादव, धनविजय सिंह, रंजन यादव, अभय मिश्रा, अली इमाम गिरी, विशेश्वर सिंह, कन्हाई सिंह, मदन सिंह, राजनारायण पांडे, राणा सिंह आदि अनेक लोग मौजूद थे.
शाहकुंड. शाहकुंड कांग्रेस पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने शोक सभा कर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष मुनीरउद्दीन, बिंदु देवी, विष्णुदेव सिंह, विनय सिंह, विनोद सिंह आदि मौजूद थे.
नवगछिया. जिला पार्षद गौरव राय, बिहपुर विधानसभा अध्यक्ष बमबम कुमर, रोहित आनंद शुक्ला, भीखों सिंह, तौफिक आलम, कांग्रेस नेता शीतल प्रसाद सिंह निषाद, शीला देवी निषाद, शोभानंद झा, निशित प्रसाद सिंह, अयोध्या प्रसाद यादव, छात्र नेता राजेंद्र यादव आदि ने शोक प्रकट किया है.
गोपालपुर. कांग्रेस के गोपालपुर प्रखंड अध्यक्ष शंकर सिंह अशोक की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय में शोक सभा आयोजित की गयी. मौके पर सुरेंद्र कुमार जायसवाल, पंडित अत्यानंद झा, अवधेश प्रसाद शर्मा, अजय कुमार सिंह, विभीषण प्रसाद, राकेश रोशन, नवीन कुमार चौधरी, विक्रमादित्य चौधरी आदि उपस्थित थे. इधर पूर्व प्रखंड अध्यक्ष निशित प्रसाद सिंह, वाल्मीकि कुमर सहित कई कांग्रेसियों ने भी शोक संवेदन व्यक्त की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें