भागलपुर/पटना : जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह का फर्जी फेसबुक एकाउंट बना लिया गया है. काफी दिनों से उसका संचालन भी हो रहा था. इससे राष्ट्रविरोधी बातें पोस्ट की जा रही थीं. जब इसकी जानकारी मंत्री को हुई, तो उन्होंने पटना के सचिवालय थाने में मामला दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस ने एकाउंट बनानेवाले युवक को ट्रेस किया और उसे शनिवार की रात भोजपुर के कोईलवर थाने के वीरमपुर गांव स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया.
उसकी पहचान शौकत आलम के रूप में हुई है. पटना पुलिस उसके पिता नन्हक मियां उर्फ मुनू मियां को भी अपने साथ लेकर आयी है. दोनों से सचिवालय थाने की पुलिस पूछताछ कर रही है. उसने मंत्री के नाम पर फर्जी फेसबुक एकाउंट क्यों बनाया है, उसका मकसद क्या है, इस संबंध में उससे पूछताछ जारी है. यहां बता दें कि पिछले दिनों मंत्री को पता चला था कि उनका फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाया गया है. उनके असली एकाउंट पर मौजूद उनकी तसवीर को चुरा कर फर्जी एकाउंट में शेयर किया गया है.
इस पर उन्होंने सचिवालय थाने में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने तकनीकी जांच के आधार पर आरोपित युवक का पता लगाया और उसे गिरफ्तार किया है. पुलिस मोबाइल फोन के अलावा उसके सिम को जब्त कर उसकी संदिग्ध गतिविधियों के बारे में पता लगा रही है. मोबाइल की सीडीआर भी खंगाली जा रहा है. पटना पुलिस बाहरी कनेक्शन के बारे में भी गहराई से छानबीन कर रही है.