23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आतंकी नेटवर्क पर शक, छह गिरफ्तार

एटीएस व भागलपुर पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ठगों के गिरोह के छह लोगों को किया गिरफ्तार पकड़े गये छह लोगों में चार भागलपुर व दो लखीसराय के एक व्यक्ति एक महीने में लगभग एक करोड़, सभी मिल कर छह करोड़ रुपये भेजते थे गिरोह में शामिल ठग लोगों से लॉटरी जीतने का दावा कर पैसे ठगते […]

एटीएस व भागलपुर पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ठगों के गिरोह के छह लोगों को किया गिरफ्तार

पकड़े गये छह लोगों में चार भागलपुर व दो लखीसराय के
एक व्यक्ति एक महीने में लगभग एक करोड़, सभी मिल कर छह करोड़ रुपये भेजते थे
गिरोह में शामिल ठग लोगों से लॉटरी जीतने का दावा कर पैसे ठगते थे
पाक और सउदी अरब में रहने वाले कई लोगों से थे सभी के संपर्क
मुख्यालय से अनुरोध कर मामले की जांच एनआइए और दूसरी एजेंसी से करवाने की बात एसएसपी ने कही
भागलपुर : भारत के लोगों से रुपये ठग कर पाकिस्तान व सउदी अरब भेजने के सनसनीखेज मामले का एटीएस और भागलपुर पुलिस की टीम ने खुलासा किया है. इस अंतरराष्ट्रीय गिरोह के छह लोगों को पुलिस और एटीएस की टीम ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से विभिन्न बैंकों के 50 एटीम, 13 मोबाइल, बैंकों की जमा परची और कई पासबुक भी बरामद किया है.
पकड़े गये छह लोगों में चार भागलपुर व दो लखीसराय के हैं. एसएसपी विवेक कुमार ने शनिवार को अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पूरी जानकारी दी.
आतंकी नेटवर्क पर…
एक एजेंट प्रत्येक महीने एक करोड़ भेजता था : ठगी के इस धंधे में लगा एक एजेंट प्रत्येक महीने लगभग एक करोड़ रुपये पाकिस्तान और सउदी अरब भेजता था. वहीं सभी छह मिल कर प्रत्येक महीने लगभग छह करोड़ रुपये पाकिस्तान भेजते होंगे. पकड़े गये मिरजानहाट के जितेंद्र कुमार के बारे में बताया गया कि वह 2012 से ही ठगी के इस धंधे में लगा हुआ है. वह अब तक करोड़ों रुपये पाकिस्तान और सउदी अरब भेज चुका है. एसएसपी ने बताया कि यह अंतरराष्ट्रीय गिरोह है और इसमें कई राज्यों के लोग भी शामिल हैं.
पैसा आतंकवादियों को तो नहीं जा रहा, एजेंसी से जांच करायी जायेगी:
प्रत्येक महीने करोड़ों रुपये पाकिस्तान व सउदी अरब भेजे जाने की बात सामने आ रही है. यह भी आशंका जाहिर की जा रही है कि ये पैसे आतंकी संगठनों तक पहुंच रहा है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में हालांकि इस बात के पुख्ता सबूत तो नहीं मिले हैं, लेकिन इस पैसे के आतंकियों तक पहुंचने की जांच करायी जानी है.
एसएसपी विवेक कुमार ने कहा कि वे पुलिस मुख्यालय सेइस मामले की जांच एनआइए और अन्य एजेंसियों से कराने का आग्रह करेंगे. इस बात की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता कि ठगों के इस पूरे गिरोह को कंट्रोल कर रहे पाकिस्तान में बैठे आकाओं के संबंध आतंकी संगठनों से हों. जांच होने पर और बड़े खुलासे की उम्मीद है.
ये पकड़े गये
– जितेंद्र कुमार – मिरजानहाट, भागलपुर
– नवीन कुमार – मुंदीचक, भागलपुर
– पवन कुमार गुप्ता – लखीसराय
– परवेज अंसारी – खंजरपुर, भागलपुर
– मान्टा मंडल – इशाकचक, भागलपुर
– गोपाल गोयल – लखीसराय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें