21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखीसराय के छात्र ने टीएमबीयू परिसर में किया आत्मदाह का प्रयास

भागलपुर : हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में शोध छात्र रोहित के आत्महत्या करने का सदमा अभी देश से समाप्त भी नहीं हुआ और गुरुवार को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय परिसर में एक छात्र सुधीर कुमार ने आत्मदाह करने का प्रयास किया. गनीमत थी कि छात्र द्वारा अपने शरीर पर केरोसिन छिड़कने के तुरंत बाद विश्वविद्यालय के कर्मियों […]

भागलपुर : हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में शोध छात्र रोहित के आत्महत्या करने का सदमा अभी देश से समाप्त भी नहीं हुआ और गुरुवार को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय परिसर में एक छात्र सुधीर कुमार ने आत्मदाह करने का प्रयास किया. गनीमत थी कि छात्र द्वारा अपने शरीर पर केरोसिन छिड़कने के तुरंत बाद विश्वविद्यालय के कर्मियों की नजर पड़ गयी और उसे पकड़ लिया. बाद में छात्र ने वहां मौजूद लोगों को बताया कि वर्ष 2010 से वह पेंडिंग रिजल्ट में सुधार के लिए दौड़ लगा रहे हैं, पर रिजल्ट नहीं मिला.

परीक्षा में अनुपस्थित बताते हुए रिजल्ट रोका गया था
सुधीर कुमार केएसएस कॉलेज, लखीसराय का इतिहास ऑनर्स का छात्र है और लखीसराय के अलसी थाना क्षेत्र का रहनेवाला है. 13 जनवरी को उसने कुलपति को आवेदन देकर चेतावनी दी थी कि 20 जनवरी तक रिजल्ट में सुधार नहीं हुआ, तो 21 जनवरी को विवि के गेट पर आत्मदाह कर लेंगे. इसे लेकर उसने विवि गेट पर केरोसिन छिड़का और माचिस जलाने का प्रयास किया. लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया.
छात्र ने बताया कि वर्ष 2009 में उसने पार्ट टू की परीक्षा दी थी. लेकिन परीक्षा में अनुपस्थित बताते हुए रिजल्ट रोक दिया गया था. पार्ट वन व पार्ट थ्री का रिजल्ट क्लियर है. पार्ट टू का रिजल्ट क्लियर नहीं होने के कारण उन्हें बीए का फाइनल रिजल्ट नहीं मिल पा रहा है. पार्ट टू के रिजल्ट के लिए वह 2010 से ही परीक्षा विभाग की दौड़ लगा रहे हैं. हर बार कहा जाता रहा कि हफ्ता 10 दिन में रिजल्ट मिल जायेगा. इस आश्वासन में पांच वर्ष गुजर गये, लेकिन रिजल्ट नहीं मिला.
शेष पेज 15 पर
लखीसराय के छात्र…
आत्महत्या के लिए शरीर पर केरोसिन छिड़कने के बाद विविकर्मियों की नजर पड़ गयी और उसे पकड़ लिया गया. इस दौरान प्रतिकुलपति प्रो एके राय स्नातकोत्तर भूगोल विभाग में आयोजित विशेष व्याख्यान समारोह में शिरकत करने गये हुए थे. जब प्रतिकुलपति लौटे, तो छात्र को उनके कार्यालय में उपस्थित कराया गया. प्रो राय ने उन्हें काफी समझाया. इसके बाद छात्र को खुद के किये पर ग्लानि हुई और लिखित रूप में माफीनामा दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें